पाकिस्तान वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रास्त हो गया है, जिसमें पायलट की मौत हो गई है। यह हादसा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई। एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की है, पाकिस्तान वायु सेना ने बाताय कि विमान प्रांत के मरदान क्षेत्र में नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रास्त हो गया। इस दुर्घटना के लिए उच्च स्तरीय बोर्ड का गठन किया गया है।
पाकिस्तान वायु सेना ने पायलट की हालत के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन सीरिया की समाचार एजेंसी सना का कहना है कि, इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है क्योंकि वो वक्स पर विमान से बाह नहीं निकल सकता था। इसके अलावा एजेंसी ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें हादसे के बाद हवा में धुआं दिखाई दे रहा है। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से पायलट को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है।
बताते चलें कि, इससे पहले भी 6 अगस्त को पाकिस्तान वायु सेना का एक अन्य विमान हादसे का शिकार हुआ था। ये घटना भी नियमित प्रशिक्षण के दौरान पंजाब प्रांत के अटक शहर में हुई थी। इस हादसे के बाद वायु सेना ने बयान जारी कर बताया था। हालांकि, पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहे।