Hindi News

indianarrative

Taliban-Pakistan में भयानक जंग शुरू! तालिबान ने डूरंड लाइन पर मार गिराया पाक फौज का लड़ाकू हेलिकॉप्टर

तालिबान और पाकिस्तान में जंग शुरू!

तालिबान को अफगानिस्तान में कब्जा करने में सबसे बड़ा हाथ पाकिस्तान का रहा है। शुरुआत से ही इमरान खान तालिबानियों का गुणगान कर रहे थे। उन्हें लगा था कि वो तालिबान को अपनी पट्टी पढ़ा देंगे और फिर अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंक को बढ़ावा देने में करेंगे। इतने गहरे दोस्त अब एक दूसरे के जानी दुश्मन बन बैठे हैं। पाकिस्तान की हरकते हीं ऐसी है कि उसका कोई दोस्त नहीं हो सकता। क्योंकि, तालिबान तक को उसने नहीं छोड़ा। उधर तालिबान से दोस्ती कर रहा था तो वहीं दूसरी ओर डूरंड लाइन पर बाढ़ लगा रहा था जिसके बाद तालिबान ने बोलना शुरु किया तो पाकिस्तान बौखला उठा। अब एक बार फिर से तालिबान और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी बढ़ गई है। क्योंकि डूरंड लाइन को लेकर दोनों आमने-सामने हैं और तालिबान ने पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर मार गिराया है।

शुक्रवार को अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत से सटे डूरंड लाइन पर पाकिस्तान और तालिबान लड़ाकों (Pakistan Army Taliban Clash) के बीच गोलीबारी भी हुई। दावा किया जा रहा है कि तालिबान लड़ाकों ने इस दौरान पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर को मार गिराया है। पाकिस्तान की तरफ से भी तालिबान लड़ाकों के खिलाफ भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। जिसके बाद दोनों पक्षों ने सीमा पर सेना की तैनाती को बढ़ा दिया है। तालिबान डूरंड लाइन को दोनों देशों के बीच आधिकारिक सीमा नहीं मानता है। वहीं, पाकिस्तानी सेना जबरदस्ती बाड़बंदी का काम जारी रखे हुए है।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक अमीरात की सेना को चाहरबुर्जक जिले के जाकिर गांव की ओर जाते हुए देखा गया है। उनके काफिले में सैकड़ों गाड़ियों के साथ हेलीकॉप्टर भी नजर आया। अमेरिका में रहने वाले एक अफगान पत्रकार हाशिम वहदतयार ने दावा किया है कि तालिबान बलों ने निमरोज प्रांत में डूरंड लाइन के पास पाकिस्तानी सेना के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। इसमें पाकिस्तानी सेना के एक जनरल को गंभीर चोटें भी आई हैं। इस घटना के बाद पाकिस्तान सेना ने तालिबान से अगले 24 घंटों में हमलावरों को सौंपने का अनुरोध किया है। लेकिन, तालिबान ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया है, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भी निमरोज प्रांत से सटे इलाकों में सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। इसके साथ ही यह भी खबर है कि, तालिबान पाकिस्तानी सेना के संभावित हमले की तैयारी कर रहे हैं।