Hindi News

indianarrative

पाकिस्तानियों बाहर फेंक दो भीख का कटोरा! आर्मी चीफ मुनीर बोले- हमारे साथ अल्लाह है

Asim Munir on Pak Economy

पाकिस्तान (Pakistan) के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने विदेशी ऋणों पर निर्भरता खत्म करने के लिए मुल्क की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा, सभी पाकिस्तानियों को भीख का कटोरा बाहर फेंक देना चाहिए।’ मुनीर ने सोमवार को खानेवाल मॉडल एग्रीकल्चर फार्म के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमने यह फैसला लिया है कि जब तक पाकिस्तान मौजूदा संकट से बाहर नहीं निकल जाता, सेना आराम से नहीं बैठेगी।

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक पाक आर्मी चीफ ने कहा, ‘पाकिस्तान एक प्रतिभाशाली देश है। सभी पाकिस्तानियों को भिखारी का कटोरा बाहर फेंक देना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ऊपर अल्लाह का आशीर्वाद है। दुनिया की कोई भी ताकत देश की तरक्की को रोक नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और अर्थव्यवस्था एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और एक-दूसरे के लिए अपरिहार्य हैं। अक्सर पाकिस्तान के सेना प्रमुख को खुद कर्ज के लिए सऊदी अरब और यूएई के चक्कर लगाते देखा जा चुका है।

ये भी पढ़े: Asim Munir की Army के लिए काल बना TTP! हमले का एलान, कहा- पूरे मुल्क को दहला दो

अमेरिकी जनरल से मिले मुनीर

पाकिस्तान और अमेरिका सोमवार को रक्षा सहित अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर सहमत हुए। यह सहमति अमेरिका के शीर्ष जनरल और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर के बीच हुई बैठक में बनी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अमेरिकी मध्य कमान के प्रमुख जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने पाकिस्तानी सेना के अध्यक्ष जनरल मुनीर के साथ बैठक की। बयान के मुताबिक, दोनों सैन्य अधिकारियों ने आपसी हित, क्षेत्रीय सुरक्षा और पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग पर चर्चा की। इसमें कहा गया, ‘मेहमान सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तानी सेना की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सफलता और पाकिस्तान की क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के लिए लगातार की जा रही कोशिश को स्वीकार किया और उसकी प्रशंसा की।’ इसके मुताबिक, दोनों पक्षों ने सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की इच्छा दोहराई।