Hindi News

indianarrative

Imran की उल्टी गिनती शुरू,फांसी या उम्रकैद? आसिम मुनीर का खतरनाक प्लान खान को रुलाएगा खून के आंसू

PAK इमरान को जेल भेजने की तैयारी

पाकिस्तानी (pakistan) पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इमरान खान (Imran Khan) की की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा और अराजकता अभी भी फैली हुई है। इमरान समर्थक जमकर देश में बवाल मचा रहे हैं। जिसके बाद से पाकिस्तान की आर्मी एक्शन में आ गयी और वह इमरान खान के समर्थकों को सरेआम उठवा रही है। फिलहाल, पाकिस्तान में मचे हुए इस घमसान में करीब 7 हजार समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया प्रतिबंधों से गुजर रही है, लिहाजा उसे असली हालात दिखाने नहीं दिया जा रहा है, लेकिन कुछ पाकिस्तानी जर्नलिस्ट सोशल मीडिया पर असलियत बयां कर रहे हैं, जो काफी खतरनाक है।

वहीं दूसरी तरफ इमरान खान समर्थकों की हिंसा के बाद पाकिस्‍तानी सेना की दुनियाभर में जमकर थू-थू हो रही है। इमरान समर्थकों ने लाहौर में पाकिस्‍तानी सेना के कोर कमांडर के घर को जला दिया। अब पाकिस्‍तानी सेना इमरान खान पर बड़ा पलटवार करने की तैयारी कर चुकी है। पाकिस्‍तानी सेना अब इमरान खान के खिलाफ आर्मी ऐक्‍ट और ऑफिशियल सीक्रेट ऐक्‍ट जैसे दो काले कानून लगाने जा रही है। इसके तहत इमरान खान को मौत की सजा या आजीवन कारावास भी दिया जा सकता है।

पाकिस्‍तानी आर्मी ऐक्‍ट आमतौर पर उन लोगों के खिलाफ लगाया जाता है जो सेना में कार्यरत होते हैं। सेना के आंतरिक जांच में इस अधिकारी का ट्रायल किया जाता है। इस बेहद सख्‍त कानून के तहत दोषी पाए जाने पर एक अधिकारी को कोर्ट मार्शल के जरिए बेइज्‍जत करके सेवा से हटाया जा सकता है। यह कानून आमतौर पर नागरिकों के खिलाफ नहीं लगाया जा सकता है लेकिन इसके कुछ ऐसे प्रावधान हैं जिसके तहत सेना को अधिकार है कि वह आम आदमी का भी कोर्ट मार्शल कर सकती है।

ये भी पढ़े: ‘इमरान खान को फांसी दो’, पाकिस्तान की संसद में उठी मांग, क्या Imran का होने वाला है ज़ुल्फ़िक़ार जैसा हश्र?

PAK का ऑफिशियल सीक्रेट ऐक्‍ट क्‍या है ?

ऑफिशियल सीक्रेट ऐक्‍ट और उसकी धाराएं राजद्रोह, निगरानी और जासूसी से जुड़ी हुई हैं। इसमें दोषी पाए जाने पर भी मौत की सजा हो सकती है। अब यह दोनों ही काले कानून इमरान खान (Imran  Khan) और उनके समर्थकों पर लगाए जाने की तैयारी सेना कर चुकी है। इसी को देखते हुए राष्‍ट्रीय सुरक्षा कमेटी की बैठक होने वाली है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्‍यक्षता में आज शाम को होने वाली इस बैठक में असीम मुनीर समेत तीनों ही सेनाओं के चीफ मौजूद रहेंगे। खबर है कि इसमें इमरान खान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अहम फैसला हो सकता है।

खान को सताया डर

अब इमरान खान को खुद डर सता रहा है कि उन्‍हें 10 साल के लिए जेल भेजा जा सकता है। इससे पहले पाकिस्‍तान के दोस्‍त मुल्‍क संयुक्‍त अरब अमीरात ने जनरल मुनीर से बात की थी और विवाद को खत्‍म कराने की कोशिश की थी। जनरल मुनीर ने इस सलाह को ठुकरा दिया था। पाकिस्‍तानी सेना ने कहा है कि सेना के नेतृत्‍व के खिलाफ दुष्‍प्रचार किया गया और आर्मी तथा जनता के बीच खाई को बढ़ाने की कोशिश की गई है।

इमरान खान ने सेना पर बोला हमला

इमरान खान ने अपने कार्यकर्ताओं से सर्वोच्च न्यायालय और पाकिस्तान के संविधान की पवित्रता को मौजूदा ‘खतरे’ के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। इमरान ने एक ट्वीट में कहा, ‘सभी नागरिक शांतिपूर्ण विरोध के लिए तैयार रहें क्योंकि एक बार फिर संविधान और सुप्रीम कोर्ट नष्ट हो गए हैं। यह पाक के सपने का अंत है।’ पूर्व प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद हुए दंगों के बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की निंदा की।