Hindi News

indianarrative

बर्बादी के कगार पर खड़ा है Pakistan लेकिन, प्लेन खरीदने के लिए दर-दर भटक रहे Bajwa

कंगाली के हाल में पाकिस्तान के लिए C-130 प्लेन खरीदने के लिए तैयारी कर रहे Bajwa

पाकिस्तान में इस वक्त क्या हाल है वो किसी को बताना की जरूरत नहीं है। चीन के चक्कर में फंस कर पाकिस्तान ने अपने आप को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। भारी बरकम कर्ज में डूबा पाकिस्तान में महंगाई से जनता बेहाल है। यहां तक की सत्ता संभालने के लिए भी सरकार को चीन, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों के आगे हाथ फैलाना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि, आने वाले दिनों में जिस तेजी से पाकिस्तान कर्ज में डूब रहा है उसे देखर कहा जा सकता है श्रीलंका जैसे हालात यहां भी जल्द होंगे। कंगाली के हालत में भी पाकिस्तानी सेना को विमान खरीदने की पड़ी है।

पाकिस्तान के पास पहले से 16 अमेरिकी C-130 प्लेन हैं लेकिन वो इस कंगाली के हाल भी इससे अधिक विमान खरीद रहा है। कुछ दिनों पहले पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने राहत पैकेज के लिए सऊदी अरब और यूएई से गुहार लगाई थी। पाकिस्तान बेल्जियम से सात और सी-130 विमान खरीद रहा है। 25 जुलाई को एक सी-130H विमान ने बेल्जियम के हवाई क्षेत्र में दो घंटे की परीक्षण उड़ान भरी थी। इस पर पाकिस्तानी वायुसेना के चिन्ह बने थे। जल्द ही ये सातों विमान बेल्जियम से पाकिस्तान की ओर उड़ान भरते देखे जा सकते हैं।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, कहा जा रहा है कि, ये डील करीब 500 से 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हुई है। इस डील को देखर लगता नहीं कि पाकिस्तान इस वक्त इतने भारी कर्ज में डूबा हुआ है। क्योंकि, ये कोई छोटी रकम नहीं है। कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान स्पेन से भी तीन और सी-130एच विमान खरीदना चाहता है और इस डील के लिए भी प्रारंभिक बातचीत शुरू हो चुकी है। सिर्फ यही नहीं, कनाडा और अमेरिका से भी पाकिस्तान सी 130 विमान खरीद सकता है। अचंभीत बात यह है कि पाकिस्तान इन विमानों की खरीदारी ऐसे सयम में कर रहा है जब मुल्क अगला श्रीलंका बनने के अंतिम छोर पर खड़ा है।

वहीं, कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सामने भीख मांगने पहुंचे थे। इसके साथ ही IMF से भी 1.7 अरब डॉलर की राहत पैकेज के लिए अमेरिका से मदद मांगी है। इसी चक्कर में वो अलकायादा से कुख्यात और चीफ आतंकी जवाहिरी की मुखबिरी किया है। पाकिस्तान को इस हालात में जहां अपने देश की अर्थव्यवस्था सुधारने और लोगों के हित में काम करना चाहिए तो वहीं वो विमानों की खरीद पर फोकस कर रही है। आतंकियों को बढ़ावा देने के बजाय आम जनता पर ध्यान देना चाहिए। नहीं तो आने वाले दिनों में इन विमानों को भी वैसे ही पायलट उड़ाएंगे जैसे अपगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद कुछ वीडियो वायरल हुए थे।