Pakistan: शायद ही कोई ऐसा बुरा काम हो जो पाकिस्तान न करता है। पाकिस्तान (Pakistan) का नाता ही हर बुरे कामों से शुरू होता है। चाहे दुनिया में आतंक फैलाने की बात हो या फिर धर्म के नाम पर कट्टरता, या फिर देश में रह रहे अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार। हर एक बुरे कामों को अंजाम देने में पाकिस्तान (Pakistan) आगे है। यहां तक कि अपने से साझा करने वाले देशों से भी वो दश्मनी मोल लिए बैठा है। इतना तो ठीक था लेकिन, कंगाल पाकिस्तान अब चोरी करने पर भी उतर आया है। यही सुना आप ने, क्योंकि- लंदन से चोरी की गई एक लग्जरी कार पाकिस्तान के कराची से बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें- दो टुकड़ों में बंटेगा Pakistan! इस आतंकी संगठन ने कहा-अब एक्शन की बारी
पाकिस्तान के सीमा शुल्क अधिकारियों ने ब्रिटेन से चुराई गई एक लग्जरी कार बेंटले मल्सैन सेडान शनिवार को छापेमारी के दौरान कराची के एक बंगले से बरामद की। ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी द्वारा कार चोरी होने की सूचना दिए जाने के बाद अधिकारियों ने बंगले पर छापा मारा और वहां से यह महंगी कार बरामद की। एक अन्य बंगले से बिना लाइसेंस के हथियार बरामद किए गए। सूत्रों ने बताया कि कार लंदन में कुछ हफ्ते पहले चोरी हो गयी थी और गिरोह में शामिल लोग पूर्वी यूरोपीय देश के एक शीर्ष राजनयिक के दस्तावेजों का उपयोग करके कार को पाकिस्तान ले आए।
बताया गया है कि उक्त राजनयिक को उसकी सरकार ने अब वापस बुला लिया है। वाहन की कीमत 3,00,000 डॉलर से अधिक है और यह ब्रांड की सबसे बड़ी और सबसे महंगी सेडान है। अधिकारियों ने मकान मालिक के पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाने पर उसे और कार बेचने वाले दलाल को हिरासत में ले लिया। बता दें कि, यह ब्रांड की सबसे बड़ी महंगी दस्तकारी सेडान है। अधिकारियों ने आवास से मालिक और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है जिसने घर के मालिक द्वारा पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध कराने में विफल रहा। यहां तक कि, वाहन का पंजीकरण भी जाली है।