Hindi News

indianarrative

Pakistan Blasphemy: इमरान खान को मौलाना ने बताया पैगम्बर, भीड़ ने उतारा मौत के घाट

Pakistan Blasphemy: पाकिस्तान में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। यहां के खैबर पख्तूनख्वा में ईशनिंदा (Pakistan Blasphemy) के आरोप में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मर्दन इलाके में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की एक रैली के दौरान ईशनिंदा का आरोप लगाने के बाद हिंसक भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कई लोग एक शख्स को बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। मृतक की पहचान मौलाना निगार आलम के रूप में हुई है। द फ्राइडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की एक रैली के दौरान मौलाना निगार ने कहा कि वह इमरान खान का एक पैगंबर की तरह सम्मान करते हैं, क्योंकि वह एक ईमानदार व्यक्ति हैं।

पूर्व मुस्लिम नास्तिक और ‘द कर्स ऑफ गॉड, व्हाई आई लेफ्ट इस्लाम’ शीर्षक पुस्तक के लेखक हैरिस सुल्तान नामक एक ट्विटर यूजर ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने दावा किया कि मृतक एक मुस्लिम स्कॉलर था जिसने कहा था कि वह ‘इमरान खान से पैगंबर के जितना ही प्यार करता है’ क्योंकि ‘पीटीआई नेता एक ईमानदार व्यक्ति हैं।’ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं करीब 5 साल से कह रहा हूं कि इस तरह की लिंचिंग की घटनाएं बढ़ने वाली हैं।’

पाकिस्तान की सरकार लंबे समय से देश के ईशनिंदा कानूनों को बदलने के लिए दबाव में रही है, हालांकि देश के अन्य राजनीतिक दल इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। इससे पहले फरवरी में, ननकाना साहिब में ईशनिंदा के आरोपी एक व्यक्ति को भीड़ ने जबरदस्ती थाने से बाहर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया था। खबर के अनुसार, लोगों को पीछे धकेलने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि स्थिति को शांत करने के लिए कुछ बुजुर्गों के साथ बातचीत के दौरान भीड़ ने हमला कर दिया और उस व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला।

यह भी पढ़ें: बिलावल की भारत यात्रा पर भड़के इमरान, कहा, “पड़ोसी देश से ज़लील होकर आए हैं “