Hindi News

indianarrative

बिलावल भुट्टो की फिसली जुबान की सजा शरीफ को देंगे Xi Jinping- ड्रैगन छोड़ेगा नहीं!

Pakistan on China Uyghurs Muslim

Pakistan on China Uyghurs Muslim: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अपने काम के वजह से कम जुबान के वजह से ज्यादा जाने जाते हैं। क्योंकि, वो कब और क्या बोलेंगे उन्हें खुद नहीं पता है। उनकी जुबान सीर्फ फिसलती रहती है। भारत को लेकर उनके जुबान में सिर्फ जहर भी भरा हुआ है। ऐसा लगता है कि उन्होंने कसम खा ली है दोनों देशों के बीच नफरत पैदा करने की। खैर अब यही बिलावल भुट्टो शहबाज शरीफ सरकार की खटिया खड़ी कर सकते हैं। क्योंकि, बिलावल भुट्टों ने चीन की दुखती रग पर हाथ रखा है। पाकिस्तान ने उइगर मुस्लिमों (Pakistan on China Uyghurs Muslim) को लेकर जो ट्वीट किया है उससे चीन आगबबूला हो सकता है। चीन उइगर मुस्लिमों (Pakistan on China Uyghurs Muslim) की जिंदगी नर्क से भी बद्दतर बना चुका है। लेकिन, पाकिस्तान संग इस्लामिक देशों की क्या मजाल है कि वो चीन के खिलाफ एक शब्द भी बोले। आइये जानते हैं पूरा मामला।

चीन के उइगरों पर पाकिस्तान को बोलना पड़ सकता है भारी
दरअसल, चीन के चेंगदू शहर में स्थित पाकिस्‍तानी महावाणिज्‍य दूतावास के ट्विटर अकाउंट ने उइगुर मुस्लिमों के अधिकारों को लेकर एक विवादित ट्वीट कर दिया है। इस ट्वीट के बाद पाकिस्‍तानी सोशल मीडिया में बवाल मच गया और विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके सफाई दी कि इस अकाउंट को हैक कर लिया गया है। इस पूरी घटना के करीब 24 घंटे बाद भी विवादित ट्वीट को पाकिस्‍तान सरकार डिलीट नहीं कर पाई है। चेंगदू के पाकिस्‍तानी महावाणिज्‍य दूतावास की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान का विदेश मंत्रालय बाढ़ पुर्ननिर्माण को भेजी गई मदद के लिए चीन का शुक्रगुजार है। दोनों देश उइगर समुदाय के अधिकारों और स्‍वतंत्रता समेत आप‍सी हित के मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे।

उइगरों को लेकर पाकिस्तान और इस्लामिक देश साध लेते हैं चुप्पी
दुनिया में अगर किसी भी मुस्लिम को एक खरोंच भी आ जाए तो इस्लामिक देश ऐसे गला फाड़ते हैं जैसे उन्हें ही दर्द हो रहा हो। लेकिन, इन्हें उइगर मुस्लिमों की नर्क बनी जिंदगी नहीं नजर आती है। उनके हक की बात जब बात आती है इनके हलक सूख जाते हैं। जुबान पर लकवा मार देता है। दुनिया जहां चीन में उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती है तो वहीं, खुद को मुस्लिमों का रहनुमा कहने वाला पाकिस्तान दुम दबाकर पीछे हो जाता है। यहां उसकी जुबान नहीं फिसलती। चीन के कर्ज तले दबा पाकिस्तान क्या मजाल है कि, उइगरों के खिलाफ एक शब्द भी बोले। इमरान खान के पीएम रहने के दौरान जब उनसे उइगर मुस्लिमों का सवाल पूछा गया तो वह पूरी तरह से कन्‍नी काट गए। इसी वजह से इस ट्वीट के बाद पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय में हड़कंप मच गया।

Pakistan Tweet on China Uyghurs Muslim
Pakistan Tweet on China Uyghurs Muslim

पाकिस्तान ने कहा अकाउंट हैक हो गया
पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पहले एक ट्वीट किया और फिर उसे तत्‍काल डिलीट कर दिया। इसके बाद दोबारा किए गए ट्वीट में उसने दावा किया कि पाकिस्‍तानी महावाणिज्‍य दूतावास के अकाउंट को ‘हैक’ कर लिया गया है। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा, ‘आज के दिन इस अकाउंट से किया गया ट्वीट न तो पाकिस्‍तानी काउंसलेट ने किया है और न ही पाकिस्‍तान सरकार के आधिकारिक रुख को दिखाता है।

यह भी पढ़ें- Sweden में मिले दुर्लभ खजाने का भंडार से मालामाल होगा Europe, बुरा फंसेगा चीन!