Hindi News

indianarrative

‘कंगाल’ PAK हो जाएगा मटियामेट? शरीफ दुनियाभर में कटोरा लिए मांग रहे भीख, आवाम शादियों में उड़ा रही डॉलर

Pakistan Economic Crisis

पाकिस्तान (Pakistan) आज जिस हाल में है वो उसका खुद का बनाया हुआ है। मुल्क जल्द ही डिफॉल्ट होने की कगार पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के पास खाने के लाले पड़े हुए हैं। लोगों के पास आटा खरीदने तक के पैसे नहीं हैं मगर सोशल मीडिया पर शेयर किये गए एक वीडियो में पाकिस्तान की एक में आसमान से पैसे बरसते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह कि ये नोट पाकिस्तानी रुपए नहीं हैं बल्कि डॉलर और पाउंड हैं।

शादी में नोटों की बारिश

सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा किये गए एक वीडियो में पाकिस्तान के झेलम में एक शादी समारोह में मेहमानों पर डॉलर और पाउंड की बौछार होते हुए दिख रही है। सनद रहे कि ये नोट एक नकदी-संकटग्रस्त मुल्क में बरस रहे हैं जो डिफॉल्ट होने से बचने के लिए संघर्ष कर रहा है। यह शादी अब न सिर्फ पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन गई है बल्कि इसने इंटरनेशनल मीडिया का भी ध्यान खींचा है।

दूल्हा भी हेलिकॉप्टर से पहुंचा

जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी शादी में दूल्हा जो ब्रिटेन में रह रहा है, हाल ही में उसे झेलम के सोहावा इलाके में एक लड़की के साथ शादी करने के लिए पाकिस्तान पहुंचा है। इस भव्य शादी समारोह में दूल्हा हेलिकॉप्टर से पहुंचा। आलीशान शादी समारोह के दौरान दूल्हे के परिवार के सदस्यों ने शादी के मेहमानों पर डॉलर और पाउंड की बारिश की गई।

ये भी पढ़े: अब Pakistan में मचेगा हाहाकार,समझिए डिफॉल्ट होने के बाद कंगाल मुल्क का असली खेल

इतना ही नहीं इस शादी में दूल्हे के घरवालों ने उसे डॉलर और पाउंड से सजी माला पहनाई। अपने घर के लिए रवाना होने से पहले नवविवाहित जोड़े ने हेलिकॉप्टर में सवार होकर शहर का चक्कर लगाया। शादी में मेहमानों पर बरसते नोटों का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।इस शादी फंक्शन में देखा जा सकता है मेहमान खुद उछल-उछलकर नोट पकड़ रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट्स में दूल्हे का नाम वकास बताया जा रहा है। यह इस तरह की पहली घटना नहीं है। अमीर लोग अक्सर ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी कुछ करते हैं। मेहमानों पर मोबाइल फोन से लेकर सोने के सिक्के बरसाने तक की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।