पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान पर लगता है भारत के अलावा और कोई नाम याद ही नहीं है। क्योंकि, जब पाकिस्तान में इमरान खान ने सत्ता में कदम रखा था तब भी भारत के नाम पर जमकर राजनीति की थी और अब जब वो सत्ता से बेदखल कर दिए गए हैं तो भी भारत ही नाम याद है। पाकिस्तान के सत्ता का इतिहास पुराना रहा है कि जब भी कोई राजनीति में आया है तो वो भारत के नाम से शुरू किया है। इमरान खान की सत्ता जब डगमगाने लगी तो वो जमकर भारत की तारीफ करने लगे। लेकिन, अब वो अपने बयानों से पलटते हुए कह रहे हैं कि उनकी बेदखली का जश्न भारत में भी मनाया गया होगा।
जब इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया गया तो उन्होंने कहा था कि, उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए विदेशी साजिश रची गई है। उन्होंने परोक्ष रूप से अमेरिका पर सत्ता से बाहर करने का आरोप लगाया था। हालांकि, अमेरिका ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था। वहीं, अब उनके एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, उनकी हार भारत और इजरायल में जश्न की वजह बनीं।
खान ने कहा कि, अब उनके दुश्मन उनका चरित्र हनन करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अब जब ईद खत्म हो गई है, तो ऐसे में आप देखेंगे कि वे मेरे चरित्र हनन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसा करने के लिए मटैरियल तैयार करने वाली कंपनियों को काम पर रखा है। इमरान ने कहा, पिता (शहबाज) जमानत पर हैं और बेटा (हमजा) भी। मरियम भी जमानत पर बाहर हैं और नवाज शरीफ को दोषी ठहराया जा चुका है। उन्होंने कहा, उनके बेटे विदेश भाग गए हैं। तो उनके पास अपना बचाव करने के लिए क्या है? अगर आप जमानत पर बाहर हैं तो आप किसी लोकतंत्र में नहीं आ सकते। आपको कोई पद नहीं मिल सकता। जेमिमा का अपराध क्या था? वह मेरी पत्नी थीं और अब उन्हें फराह खान मिल गई हैं। फराह का गुनाह ये है कि वो बुशरा बेगम की करीबी हैं।