Hindi News

indianarrative

पाकिस्‍तान के परमाणु बम ठिकाने पर टीटीपी का हमला, दहशत में मुल्क

पाकिस्‍तान के परमाणु ठिकाने के पास विस्‍फोट

पाकिस्‍तान (pakistan) के पंजाब प्रांत के दक्षिणी इलाके में स्थित डेरा गाजी खान जिले में भयानक विस्‍फोट की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह विस्‍फोट परमाणु ठिकाने के पास हुआ है। अभी तक इस विस्‍फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साल 2012 में तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने इस परमाणु ठिकाने को उड़ा देने की धमकी दी थी। तब से यह परमाणु ठिकाना अत्‍यंत सुरक्षा के घेरे में है। पाकिस्‍तान डेरा गाजी में ही यूरेनियम रखने का भंडार भी बना रखा है। डेरा गाजी खान में बना परमाणु केंद्र पाकिस्‍तान का सबसे बड़ा है। इस विस्‍फोट की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इस परमाणु ठिकाने खतरे को देखते हुए पाकिस्‍तान ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर रखे हैं। टीटीपी (TTP) के आतंकियों ने कई बार इस पर हमले की धमकी दी है। इस स्‍थल पर पाकिस्‍तान यूरेनियम की पिसाई और खनन का काम करता है। यहां यूरेनियम का प्‍लांट भी लगा हुआ है। यही वजह है कि पाकिस्‍तान की सेना पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी रखती है। इससे पहले टीटीपी ने एक धमकी दी थी कि वह गाड़‍ियों में विस्‍फोटक भरकर इस परमाणु ठिकाने को उड़ा देगा।

ये भी पढ़े: TTP आतंकियों ने चली खतरनाक चाल! पकड़ी तालिबानी राह, Pakistan पर होगा कब्ज़ा?

पाकिस्‍तान छिपा रहा है विस्‍फोट?

पाकिस्‍तानी लोगों का कहना है कि यह विस्‍फोट परमाणु ठिकाने के अंदर हुआ है, वहीं पाकिस्‍तानी मीडिया इसका खंडन किया है। विश्‍लेषकों का कहना है कि यह पाकिस्‍तान की विस्‍फोट को छिपाने की कोशिश हो सकती है। पाकिस्‍तान पर नजर रखने वाले विश्‍लेषक एफजे ने एक्‍स पर वीडियो शेयर किया है जिसमें विस्‍फोट के बाद गाड़‍िया भागती हुई दिख रही हैं। कई लोगों ने ट्वीट करके परमाणु ठिकाने के पास विस्‍फोट की पुष्टि की है। पाकिस्‍तान का डेरा गाजी खान इलाका टीटीपी आतंकियों का गढ़ माना जाता है। पाकिस्‍तान ने अपने परमाणु बमों के भंडार को बढ़ाने के लिए डेरा गाजी खान में बड़े पैमाने पर एटमी केंद्र का विस्‍तार किया है। पाकिस्‍तान के परमाणु बमों में इस्‍तेमाल होने वाले यूरेनियम और यूरेनियम मेटल यहीं पर बनाए जाते हैं। पाकिस्‍तान इन दिनों बहुत तेजी से परमाणु बम बना रहा है और उसने भारत को भी पीछे छोड़ दिया है।