Hindi News

indianarrative

इन दो देशो की सेनााओं के बीच ज़बरदस्त झड़प, हो रही है ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात

Taliban Vs Pakistan: तालिबानी आतंकियों के अफगानिस्‍तान में सत्‍ता में आने के बाद जश्‍न मनाने वाले पाकिस्‍तान पर टीटीपी का भीषण हमला हुआ है। तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्‍तान या टीटीपी (Taliban Vs Pakistan) के आतंकियों ने दावा किया है कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा इलाके में घुसकर चित्राल जिले के कई इलाकों पर कब्‍जा कर लिया है। इस बीच पाक‍िस्‍तानी सेना ने दावा किया है कि टीटीपी का दावा झूठा है। दोनों तरफ के दावों के बीच पाकिस्‍तान और तालिबानी आतंकियों के बीच तोरखम सीमा पर जोरदार गोलीबारी हुई है और भारी तनाव को देखते हुए तोरखम सीमा को बंद कर दिया गया है।

द खोरासान डायरी के मुताबिक टीटीपी (Taliban Vs Pakistan) के प्रवक्‍ता और एक प्रमुख कमांडर ने दावा किया है कि उसके लड़ाकुओं ने बहुत बड़ी तादाद में पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के चित्राल जिले में प्रवेश किया है। यह इलाका अफगानिस्‍तान के कुनार, नूर‍िस्‍तान और बादख्‍शान प्रांत से सटा हुआ है। टीटीपी कमांडर ने दावा किया, ‘टीटीपी ने चित्राल जिले में एक अभियान शुरू किया है और कई गांवों पर हमने कब्‍जा कर लिया है। यह अभियान आज सुबह 4 बजे शुरू हुआ। हम इस अभियान की तस्‍वीर भी जारी करेंगे लेकिन अभी वहां इंटरनेट की स्‍पीड बहुत खराब है।’

 

तालिबान और पाकिस्‍तानी सेना में जंग!

इस बीच पाकिस्‍तानी सेना (Taliban Vs Pakistan) ने दावा किया है कि अफगानिस्‍तान की ओर से फायरिंग की जा रही है और टीटीपी के आतंकी चित्राल सीमा पर देखे गए हैं। उन्‍होंने कहा कि तालिबान की ओर से की जा रही फायरिंग की चपेट में सेना की एक चौकी भी आ गई लेकिन और कुछ खास नहीं हुआ है। उन्‍होंने कहा क‍ि इसका करारा जवाब दिया जा रहा है। टीटीपी के चित्राल के गांवों पर कब्‍जा करने का दावा सच्‍चाई से परे है। पाकिस्‍तानी सेना चाहे जो भी दावा करे लेकिन सच्‍चाई यह है कि तोरखम सीमा को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Pakistan के दुश्‍मन TTP ने भारत की तारीफ के बांधे पुल, पाक के हालात पर जताया अफसोस

विश्‍लेषकों का कहना है कि टीटीपी के लड़ाकुओं को तालिबानी सैनिक मदद कर रहे हैं ताकि वे अफगानिस्‍तान से लगती पाकिस्‍तान की सीमा को पार कर जाएं। इसकी वजह से दोनों देशों को बांटने वाली डूरंड लाइन पर भारी गोलीबारी हुई है। बता दें कि तालिबानी आतंकी डूरंड लाइन को नहीं मानते हैं और पाकिस्‍तान के कई इलाकों पर अपना दावा करते हैं। अफगानिस्‍तान में तालिबान के सत्‍ता में आने के बाद अब तक कई बार पाकिस्‍तानी सेना के साथ उनकी झड़प हो चुकी है। इससे दोनों के बीच भारी तनाव बना हुआ है। वहीं टीटीपी आतंकी लगातार खूनी हमले कर रहे हैं।