Hindi News

indianarrative

शहबाज सरकार ने अंजू संग कर दिया खेल, अब नसरुल्‍ला संग PAK में रहकर मानने होंगे ये कट्टरपंथी नियम

अब पाकिस्तान में ही रहेगी अंजू

एक तरफ भारत में पाकिस्तान (pakistan) से आई सीमा जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर भारत की अंजू अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान चली गई। इतना ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि भारतीय महिला अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। दरअसल, दोनों को लेकर एक वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें अंजू और नसरुल्लाह एक कोर्ट के बाहर दिखाई दे रहे हैं, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि अंजू ने नसरुल्लाह के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। वहीं इस बीच खबर यह भी है कि पाकिस्‍तान की सरकार ने भारतीय महिला अंजू का वीजा बढ़ा दिया है। अंजू जुलाई में पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तून्‍ख्‍वां पहुंची थी। उसके इस्‍लाम अपनाने की खबरें हैं और बताया जा रहा है कि उसने अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्‍ला से शादी भी कर ली है। अंजू, अपने पति अरविंद और दो बच्चों को राजस्थान के अलवर जिले में छोड़कर गई है। वह इस समय खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले के रहने वाले पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्ला के घर पर रह रही है। दोनों की मुलाकात साल 2019 में फेसबुक पर हुई थी।

अंजू के पास 2 महीने का वीजा

अंजू बीते दिनों पाकिस्‍तान (pakistan) की राजधानी इस्‍लामाबाद पहुंची थी, उसका वीजा सिर्फ 20 अगस्‍त तक के लिए वैध था। वीजा में उसे सिर्फ अपर दीर तक रहने की अनुमति मिली थी। गृह मंत्रालय की तरफ से अंजू का वीजा जारी किया गया था। पाकिस्‍तान के आज इंग्लिश टीवी ने नसरुल्‍ला के हवाले से बताया है कि पाकिस्‍तान की सरकार ने अंजू का यात्रा वीजा दो महीने के लिए बढ़ा दिया है। नसरुल्‍ला ने कहा, ‘फातिमा का वीजा शुरू में दो महीने के लिए बढ़ाया गया है और उम्मीद है कि बाद में उसे एक साल का वीजा दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: गिफ्ट की बारिश या साज़िश का जाल? Pakistan में अंजू पर क्यों हुई तोहफों की बरसात? यहां जाने पूरी कहानी

बच्‍चों को पाकिस्‍तान भेजने की अपील

इस दौरान नसरुल्ला ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि भारत सरकार अंजू के 15 साल से कम उम्र के दोनों बच्चों को पाकिस्तान जाने और अपनी मां के साथ रहने की अनुमति दे। अंजू को धर्म परिवर्तन और नसरुल्‍ला से निकाह के बाद पाकिस्तानी व्यापारियों से गिफ्ट में प्‍लॉट और चेक मिला है। धर्म परिवर्तन के बाद अंजू को फातिमा नाम दिया गया है। हालांकि अंजू और नसरुल्‍ला ने भारत की मीडिया से बात करते समय शादी की बात से इनकार कर दिया था।

अब मानने होंगे अपर दीर के रिवाज

नसरुल्‍ला ने अंजू के भारत लौटने और अपने बच्चों से मिलने की संभावना से इनकार कर दिया। नसरुल्‍ला ने उर्दू न्‍यूज से कहा, ‘ आप खुद ही सोचिए कि अगर अंजू भारत वापस चली गई तो उसके साथ क्या किया जाएगा।’ नसरुल्ला ने कहा कि फातिमा अब अपर दीर के स्थानीय रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार अपनी जिंदगी जिएगी। नसरुल्‍ला के मुताबिक उसने अपनी पत्‍नी को यही समझाया है। हालांकि नसरुल्‍ला ने कहा कि अंजू को काम करने की मंजूरी है और वह उनकी कंपनी में शामिल हो सकती है।