Hindi News

indianarrative

भारतीय मिसाइल को जवाब देने के लिए Pakistan ने भी छोड़ी मिसाइल, लेकिन ये तो रास्ते में ही हो गई फुस्स

भारत को जवाब देने के लिए Pakistan ने छोड़ी मिसाइल

पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर है लेकिन, अब इमरान खान की सरकार को  ऐसा मुद्धा मिल गया है जिससे वो अपनी जनता का ध्यान भटकाने का कोशिश कर रहे हैं। मिसाइल को लकेर भारत ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जांच का आदेश दे दिया है लेकिन, इसके बाद भी पाकिस्तान दबाव बना रहा है। इस बीच भारत को जवाब देने के लिए पाकिस्तान ने भी कमर कस ली और इसके लिए उसने अपने एक मिसाइल का टेस्ट किया लेकिन असफल रहा।

पाकिस्तान में सिंध के जमशोरो के आसमाम में स्थानीय लोगों को गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात वस्तु दिखी। यह एक मिसाइल था, जिसे पाकिस्तान द्वारा सिंध में अपने परीक्षण रेंज से दागा गया था। परीक्षण सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया था, जिसे TEL (ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर) में खराबी के कारण एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था। अंतत: दोपहर 12 बजे इसका परीक्षण किया गया। प्रक्षेपण के कुछ सेकंड बाद मिसाइल को रास्ते से भटकते हुए देखा गया। इसका मतलब साफ है कि टेस्टिंग फेल हो गई। पाकिस्तान के कुछ समाचार चैनलों ने इस घटना को कवर किया, लेकिन इमरान सरकार के तमात अधिकारी इस मामले पर चुप हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस तरह के किसी भी दावे का खंडन करते हुए कहा कि यह एक नियमित मोर्टार ट्रेसर राउंड था जिसे पास की सीमा से निकाल दिया गया था।

बता दें कि, 5 किमी की अधिकतम सीमा वाले मोर्टार में ट्रेसर प्रक्षेप्य इतना ऊंचा होने की संभावना काफी कम है। वहीं, पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज चैनल की एक रिपोर्टर के मुताबिक, किसी प्लेन, रॉकेट या ऐसा ही कुछ के गिरने की खबर आई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पाकिस्तानी समाचार एजेंसी द कॉन्फ्लिक्ट न्यूज पाकिस्तान ने बताया कि पाकिस्तान के द्वारा यह भारत की तरफ से गलती से दागी गई मिसाइल के जवाब देने की कोशिश में यह मिसाइल टेस्टिंग की गई होगी। वहीं, Conflict News Pakistan ने ट्वीट किया, पाकिस्तान ने पिछली भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल के जवाब में एक मिसाइल का परीक्षण किया। पाकिस्तानी मिसाइल अपने लक्ष्य तक पहुंचने में विफल रही और पास ही गिर गई।