अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan में भारी तबाही, 937 लोगों की हुई मौत- तीन करोड़ हुए बेघर

पाकिस्तान (Pakistan) में इस वक्त भारी तबाही मची हुई है। कंगाली की राह पर मुल्क कई सारी समस्याओं का एक साथ सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि, इन सब के पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान (Pakistan) ही दोषी है। चीन से दोस्ती करना उसके लिए इतना भारी पड़ रहा है लेकिन, फिर वो उसी के आगे पीछे घुम रहा है। चीन पाकिस्तान इकोनॉमी कॉरीडोर के जरिए कई सारे प्रोजेक्ट पर चीन काम कर रहा है। लेकिन, जहां इनका पाकिस्तान (Pakistan) को लाभ होना चाहिए तो वहीं, आर्थिक रूप से पूरी तरह कमजोर हो गया है। बिजली का संकट पहले से ही है, महंगाई के चलते जनता नई सरकार से भी खुश नहीं है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। इस बीच कुदरत ने भी कहर मचाना शुरू कर दिया है। जिसमें 937 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें- Ukraine War चलेगा लंबा! पुतिन ने कहा तुरंत भर्ती करो इतने लाख सैनिक

दरअसल, पाकिस्तान में इस वक्थ बारिश ने भी भारी तबाही मचाई हुई है। जिसके बाद सरकार ने आपतकाल की घोषणा कर दी है। बारिश के कारण आई बाढ़ में अब तक 343 बच्चों समेत 937 लोगों की मौत और कम से कम तीन करोड़ लोग बेघर हो गए हैं। इसी के बाद पाकिस्तान सरकार ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार, सिंध प्रांत में 14 जून से गुरुवार तक बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में 306 लोगों की जान जा चुकी है।

मानसून के मौजूदा मौसम में बलूचिस्तान में 234 लोगों की मौत हुई, जबकि खैबर पख्तूनख्वा तथा पंजाब प्रांत में क्रमशः 185 और 165 लोगों की जान चली गई। वहीं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 37 और गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में नौ लोगों की मौत हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबकि, पाकिस्तान में अगस्त माह में 166.8 मिली बारिश हुई, जो इस अवधि में औसतम होने वाली 48 मिमी बारिश से 241 प्रतिशत अधिक है। इस मानसून में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र सिंध और बलूचिस्तान में क्रमशः 784 प्रतिशत और 496 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। बारिश में असामान्य वृद्धि के कारण पाकिस्तान के दक्षिणी हिस्से में अचानक बाढ़ आ गई, जिसके कारण सिंध के 23 जिलों को आपदा प्रभावित घोषित किया गया है। इस बीच, जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एनडीएमए में एक वॉर रूम स्थापित किया है, जो देशभर में राहत कार्यों का नेतृत्व करेगा।

यह भी पढ़ें- Putin ने बेटी के पीछे लगाया जासूसों की फौज, Zelensky से बचाने के लिए..

बता दें कि, पाकिस्तान में कम से कम 3 करोड़ लोग बाढ़ के चलते बेघर हो गए हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में 2010 की विनाशकारी बाढ़ के साथ मौजूदा स्थिति की तुलना करने वाली रहमान ने कहा कि मौजूदा स्थिति उससे बदतर है। सांसद के अनुसार, भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में देश के विभिन्न क्षेत्रों में पुल और संपर्क के बुनियादी ढांचे बह गए। उन्होंने कहा, करीब तीन करोड़ लोग बेघर हो गए हैं…उनमें से कई के पास खाने को कुछ नहीं है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago