Hindi News

indianarrative

आवाम पस्त, सुल्तान मस्त! यूं ही कंगाल नहीं हुआ पाकिस्तान, खान ने ऐसे फूंके थे 100 करोड़

इमरान खान का यात्रा खर्च

Travelling Expenses of Imran Khan: कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) के हालात इस समय कुछ सही यही चल रहे है और वह अब खून के आंसू रो रहा है। पाकिस्तान में इस समय हाल बद से बदतर होते जा रहा है। मुल्क में गरीबों पर महंगाई की मार बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि रोटी के लिए जनता तरस रही है। क्योंकि, इस वक्त आटें का भाव रिकॉर्ड हाई पर है। इससे पहले पाकिस्तान में आटे की कीमत में इतना उछाल कभी नहीं देखा गया था। दरअसल पिछले कुछ समय सी पाकिस्तान में आर्थिक संकट (Financial crisis) लगातार गहराता जा रहा है। आलम यह है कि पाकिस्तानी जनता को आटा तक के लिए आपस में लड़ना-झगना पड़ रहा है। इस बीच पुराने दस्तावेजों से पता चला है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने आवास (बनिगला) से प्रधानमंत्री आवास तक की यात्रा पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। यह खर्च शेल्टर होम के लिए किए गए खर्चों से पांच गुना अधिक है।

इमरान खान ने कैसे खर्च किये 100 करोड़?

पाकिस्तान के ‘द न्यूज इंटरनेशनल अखबार’ ने दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि सत्ता में आने के बाद पीडीएम सरकार ने इमरान खान के हेलीकॉप्टर खर्च का ब्योरा जारी किया है जिसके बाद इमरान खान के घर और ऑफिस आने-जाने पर हुए हेलिकॉप्टर खर्च का ब्योरा सामने आया है। पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब के जारी किए गए दस्तावेजों से पता चलता है कि इमरान खान का आने-जाने का खर्च 47.करोड़ रुपये था, जबकि हेलिकॉप्टर के मेंटीनेंस पर होने वाला खर्च तो उनके आने-जाने के खर्च से भी ज्यादा कुल 51.1 करोड़ रुपये था। पनाहगाह इमरान खान की पसंदीदा स्कीम थी, जिसका मकसद यह दिखाना था कि वह गरीबों की कितनी परवाह करते हैं।

ये भी पढ़े: Imran Khan फिर हुए भारत के मुरीद!तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे,पाकिस्तानियों को बताया गुलाम

पनाहगाह प्रोग्राम की शुरुआत से अब तक कुल 39 ‘एहसास पनाहगाह’ काम कर रहे हैं।मार्च 2022 तक इन पर 18.3 करोड़ रुपये का खर्च किया गया था, जबकि केवल इमरान खान के हेलिकॉप्टर की सवारी पर उसका पांच गुना से ज्यादा खर्च हो गया।पाकिस्तान की सरकार के मुताबिक इमरान खान के यात्रा खर्च के अलावा वित्त वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास और सचिवालय का बिजली बिल भी 14.9 करोड़ रुपये आया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि दस्तावेजों के हिसाब से पाकिस्तान बैतूल माल (पीबीएम) की देखरेख में देश भर में कुल 39 एहसास पनाहगाह बनाए गए थे। संबिधित विभाग की मंत्री मरियम औरंगजेब द्वारा अप्रैल 2022 में जारी किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का यात्रा खर्च 47.23 करोड़ रुपये था। यात्रा खर्च से ज्यादा हेलीकॉप्टर के रखरखाव पर 511.995 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।