Hindi News

indianarrative

पंजाब विधानसभा में इमरान खान के ‘गुण्डों’ का तांडव, डिप्टी स्पीकर को मारा-पीटा बाल खींचे, दुनियाभर में पाकिस्तान की थू-थू

पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में PTI के नेताओं ने डिप्टी स्पीकर को जमकर पीटा

पाकिस्तान की राजनीति में आया भूचाल फिलहाल तो थम गया है लेकिन, पूर्व प्रधानमंत्री इरमान खान के मंत्री इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं। उनके मंत्री तो क्या वो खूद भी नहीं यह हार मान रहे हैं। वो लगातार विपक्ष पर हमला कर रहे हैं और साथ ही उनका कहना है कि विदेशी ताकतों के चलते उनकी सरकार गिरी है। वहीं, अब उनके मंत्री ने पंजाब की विधानसभा में डिप्टी स्पीकर के साथ जमकर मारपीट की है। जिसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक बार फिर से पाकिस्तान की हकीकत हो बयां कर रहा है।

पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में शनिवार के दिन इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने मर्यादाओं को तार-तार कर दिया। एसेंबली में सेशन शुरू होते ही पीटीआई नेता वेल पर आ धमके और डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजरी की थप्पड़ों से पिटाई करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं पीटीआई के नेता अपने साथ लोटा लेकर आए थे। उन्होंने पहले लोटा फेंककर हमला किया और जब इससे भी मन नहीं भरा तो वेल पर आकर डिप्टी स्पीकर के बाल खींच डाले और थप्पड़ों की बरसात कर दी।

यह तब हुआ जब लाहौर हाई कोर्ट के निर्देश पर पंजाब के लिए नया सीएम चुना जाना है। जिसे लेकर शनिवार को सत्र बुलाया गया। पाकिस्तान के पंजाब में सीएम पद के लिए हमला शाहबाज और चौधरी परवेज इलाही के बीच मुकाबला है। इस सत्र की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजरी कर रहे थे। हमजा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हैं। जबकि, पीएमएल-क्यू और पीटीआई पार्टी इलाही को समर्थन दे रही है। जैसे ही सत्र शुरू हुआ, पहले से तैयार करके पैठे पीटीआई के नाताओं ने विधानसभा में हंगामा करना शुरू कर दिया।

नेशनल एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के लिए पीटीआई छोड़कर विपक्षी खेमे में गए नेताओं पर हमला बोलते हुए पीटीआई नेताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब डिप्टी स्पीकर ने पीटीआई नेताओं को ऐसा करने से रोका तो वो डिप्टी स्पीकर मजरी पर लोटा फेंकने लग गए। इसके बाद उन्होंने डिप्टी स्पीकर की पिटाई करनी शुरू कर दी और थप्पड़ों की बारिश शुरू कर दी। उनके बाल भी खींचे गए। हंगामा होते ही वहां सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्टा संबाला और किसी तरह डिप्टी स्पीकर को वहां से बचाकर बाहर ले गए।