Hindi News

indianarrative

शायद इससे कट्टरपंथियों की खुल जाए आंखें, जो इस्लाम का नहीं हुआ वो क्या किसी का होगा- अपनी ही बहन बेटियों का रेप करता है Pakistan

पाकिस्तान बना दरिंदों मुल्क

पाकिस्तान का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में आतंक का ख्याल आता है। आजादी के बाद से दुनिया ने शिक्षा से लेकर हर एक क्षेत्र में तेजी से तरक्की किया लेकिन, पाकिस्तान में आतंक आगे बढ़ा। आज यहां आलम यह है कि जनता तक किसी भी हद तक जाने से पहले एक बार नहीं सोचती। यहां कि जनता भी दरिंदा बन चुकी है। इस मुल्म में तो महिलाओं पर जुर्म की सारी सीमा टूट गई है। ये आतंक का पाकिस्तान है, ये अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाला पाकिस्तान है, ये सरेआम महिलाओं की इज्जत लूटने वाला पाकिस्तान है। यहां पर महिलाओं सुरक्षित नहीं है। सरकार चाहे जितना भी छुपा ले लेकिन कई मामले छुपते नहीं। पाकिस्ता में महिलाओं को लेकर कितना सोचता है और यहां ये कितनी सुरक्षित हैं इसका अंदाजा इसी से लगा लें कि, जब एक लड़की ने अपने दोस्त के पिता से शादी करने से इनका किया तो उसके सिर के बाल काट दिए गए। सिर्फ इतना ही नहीं उसकी भौंहे छील दी गई। इसके बाद तो जो हुआ वो इस मुल्क के लोगों की मानसिकता को दर्शाती है। अंत में उस लड़की से जूते तक चटवाए गए।

उत्पीड़न और यौन शोषण का शिकार होने वाली ये लड़की पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कॉलेज की छात्रा है। छात्रा का दोस्त के पिता से शादी से मना करने पर ये हाल किया गया। उसकी दोस्त के पिता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इस छात्रा के सिर के बाल एवं भौंह काट डाले। साथ ही धमकी दी कि यदि वह उसे 10 लाख रूपये नहीं देगी तो उसके उत्पीड़न का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा। ये घटना आठ अगस्त को लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में हुई। इसका जो वीडियो सामने आया है उसमें संदिग्ध उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, उसके सिर के बाल एवं भौंह काट रहे हैं और उससे संदिग्ध के जूते को चटवाया जा रहा। पुलिस का कहना है कि, उसने मुख्य संदिग्ध शेख दानिश, उसकी बेटी एवं पांच अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने दानिश एवं उसकी बेटी समेत सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है तथा बाकी संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं।

पीड़िता अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहती थी उसके दो भाई ब्रिटेन एवं आस्ट्रेलिया में रहते हैं। पुलिस ने दंतचिकित्सा के पांचवें साल की इस छात्रा के अपहरण, उत्पीड़न, जबरन वसूली एवं यौन हमले को लेकर 15 संदिग्धों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। FIR में पीड़िता ने बताया है कि, वो और दानिश की बेटी अन्ना मित्र हैं और दोनों के परिवार से करीबी संबंध हैं। पीड़िता ने कहा कि, अन्ना के पिता शेख दानिश ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया जिसे उसके परिवार और खुद लड़की ने मना कर दिया। पीड़िता ने कहा कि, दानिश उसके पिता की उम्र का है और जब उसने यह बात अपनी दोस्त अन्ना से बताई तो वो भी नाराज हो गई।

आठ अगस्त को जब उसका भाई ब्रिटेन से लौटा तो दानिश और उसके 14 साथी पीड़िता के घर आए और उसके भाई पर शादी का प्रस्ताव पर राजी होने का दबाव डालने लगा। पीड़िता के अनुसार जब उसका भाई प्रस्ताव पर राजी नहीं हुआ तो संदिग्ध और उसके साथियों ने उसके एवं किशोरी के साथ मारपीट की और जबरन दोनों को अपने घर ले गये। संदिग्धों ने लड़की को दानिश के जूते चाटने के लिए मजबूर किया और उसके सिर के बाल एवं भौंह काट डाले साथ ही इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाए।

FIR में कहा है कि, इसके बाद मुख्य संदिग्ध (दानिश) उसे (पीड़िता को) दूसरे कमरे में ले गया जहां उसने लड़की पर यौन हमला किया एवं उसका वीडिया बना लिया। पीड़िता के अनुसार संदिग्धों ने उनके मोबाइल फोन छीन लिये तथा 500000 रूपये नकद एवं 450,000 रूपये के सोने के गहने ले लिये।