Hindi News

indianarrative

Afghanistan-Pakistan के बीच तनातनी, पीआईए ने काबुल की सारी उड़ानें की रद्द

Afghanistan-Pakistan के बीच तनातनी

अफगानिस्तान के काबुल और पाकिस्तान के बीच उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने गुरुवार को सारी उड़ान रद्द कर दी। कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (एसीएए) ने पीआईए और काम एयर एयलाइंस से काबुल-इस्लामाबाद की उड़ानों के किराये को 15 अगस्त से पहले की दर से करने का अनुरोध किया था और ऐसा न करने पर  काबुल और इस्लामाबाद के बीच उड़ानों को बंद करने की चेतावनी भी दी थी।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस और काम एयर कुछ ऐसी एयरलाइंस हैं जो अफगानिस्तान के लिए उड़ानों का परिचालन कर रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पीआईए ने यह फैसला उड़ानों के संचालन में व्यवधान की घटनाओं और अफगान की सरकार की ओर से सहयोग में कमी की वजह से लिया है।