Hindi News

indianarrative

Imran Khan पर कहर बनकर टूटे नये Army Chief, PTI नेताओं की शुरू हुई गिरफ्तारी

Lt Gen Munir Action on Imran Khan Party PTI

Lt Gen Munir Action on Imran Khan: पाकिस्तान के नये आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर (Lt Gen Munir Action on Imran Khan) के बनते ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इमरान खान के अब उलटे दिन शुरू हो गये हैं। इमरान खान शुरुआत से ही नहीं चाहते थे कि आसिम मुनीर कभी पाकिस्तान आर्मी चीफ बने। लेकिन, शाहबाज शरीफ सरकार ने आसिम मुनीर को आर्मी चीफ बना कर अपने लिए सेफ गेम खेल दिया है। मुनीर के आते अभी 3 दिन नहीं हुए कि इमरान खान (Lt Gen Munir Action on Imran Khan) की पार्टी पर कार्रवाई शुरू हो गई है।

आसिम मुनीर के आते ही PTI पर कार्रवाई शुरू
नए सेना प्रमुख आसिम मुनीर की नियुक्ति के साथ ही कई वरिष्ठ सेना के अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ने रविवार की सुबह PTI सांसद आजम स्वाति को सेना अधिकारियों के खिलाफ ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दो महीने से भी कम समय में दूसरी बार उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले उन्हें इसी तरह के एक मामले में अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने पिछले सप्ताह ही जमानत पर रिहा किया गया था। जमानत से रिहा होने पर उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें प्रताड़ित किया गया था।

यह भी पढ़ें- ‘मुल्ला’ जनरल असीम मुनीर का खौफ, इमरान की पार्टी सत्ता छोड़ भागी!

PTI सांसद आजम स्वाति हुए गिरफ्तार
उन्होंने दो सैन्य अधिकारियों को हटाने की मांग की थी। आरोप है कि दो अधिकारियों में से एक के खिलाफ उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इस मामले में FIR दर्ज की गई है। FIR के मुताबिक स्वाति और अन्य तीन ट्विटर अकाउंट से दुर्भावनापूर्ण इरादों और गुप्त उद्देश्यों के साथ, राज्य के संस्थआनों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ डराने वाले ट्वीट का अभियान चलाया गया। उन्होंने 26 नवंबर को एक ट्वीट में कहा कि वह हर मंच पर सैन्य अधिकारी के खिलाफ जाएंगे।


सेना के खिलाफ ट्वीट करना पड़ा भारी
एफआईआर में आगे कहा गया कि 19 नवंबर को @Azaadi99 अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया गया, जिसमें देश के विनाश के लिए जनरलों को जिम्मेदार ठहराया गया था। इस पर स्वाति ने धन्यवाद के साथ जवाब दिया। ट्विटर अकाउंट @Wolf1Ak ने एक ट्वीट में कहा था कि तब्दीली भ्रष्ट जनरलों की गंदगी को साफ करने से शुरू होगा। जिस पर स्वाति ने धन्यवाद जवाब दिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनका एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, मैं अपना भाषण देकर सीधे घर आया। मैं यहां से कहीं जाने वाला नहीं था। अब ऐसा लग रहा है कि, इमरान खान की पार्टी पर नये आर्मी चीफ की कार्यवाई शुरू हो गई है। बहुत जल्द ही इमरान की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।