Hindi News

indianarrative

#Justice 4 Mahira Tahir: POK गुलाम कश्मीर की गैंग रेप पीड़िता की PM Modi से गुहार, पाकिस्तान में नहीं हो रही सुनवाई

पाकिस्तान के लोगों ने भारत से लगाई गुहार

भारत के खिलाफ बोलने का मौका जब भी पाकिस्तान को मिलता है तो वो छोड़ता नहीं है। कश्मीर को लेकर तो जैसे लगता है कि घाटी उसके गले में ही अटक गई है। ये वही पाकिस्तान है जो भारत के कश्मीर की बात करता है लेकिन, अपने यहां Pok में क्या स्थिति है उसपर कभी नहीं बोलता। भारत पर राजनीति कर पाकिस्तान दुनिया के सामने अपने आप का बनाए रखना चाहता है। जम्मू कश्मीर की जिंदगी तो अब धीरे-धीरे नर्क से निकल कर सही रास्ते पर जा रही है। लेकिन, पाकिस्तान वाले पीओके की हालत यह है कि यहां पर जुर्म ही हदें पार हो गई हैं। जिसके बाद यहा के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। यह पाकिस्तान के लिए बेहद ही शर्म की बात है।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लोगों पर खूब जुल्म हो रहे हैं। कुछ दिन पहल यूएन ने भी कहा था कि वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। इस बीच पीओके की एक गैंगरेप पीड़िता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आश्रय और सुरक्षा की मदद मांगी है। पीड़िता ने एक वीडियो जारी करके मदद मांगते हुए कहा कि वह पिछले सात साल से रेप के मामले में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला। इतना ही नहीं उसने वहां के एक स्थानीय नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

Pok के मुजफ्फराबाद में रहने वाली मारिया ताहिर ने पीएम मोदी के लिए इमोशनल वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो भावुक होकर प्रधानमंत्री से मदद मांग रही है। उन्होंने बतया कि, वे पिछले सात सालों से इंसाफ के लिए लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि, मेरे साथ गैंगरेप हुआ था। यहां की पुलिस, सरकार और अदलात मुझे न्याय देने में विफल रही है।

इसके आगे वो कहती हैं कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि मुझे भारत आने की अनुमति दें। मेरे बच्चों को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यहां की पुलिस और एक राजनेता चौधरी तारिक फारूक मेरे बच्चों को मारने की धमकी दे रहे हैं। वह कभी भी मुझे और मेरे बच्चों को मार डालेंगे। उन्होंने कहा कि भारत आने से मेरे बच्चों की जान बची रह सकती है।

मारिया ताहिर के साथ 2015 में रेप की घटना हुई थी। वे तब से इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों के लिए कड़ी सजा की मांग करने के लिए दर-दर भटक रही है। उन्होंने अपने पहले के वीडियो में उस घटना की जानकारी दी। उसने अपने वीडियो में रेप में शामिल हारून राशिद, ममून राशिद, जमील शफी, वकास अशरफ, सनम हारून और तीन और लोगों के बारे में भी बताया।