Hindi News

indianarrative

Pakistan: चली गई Imran Khan की कुर्सी, इस्लामाबाद जलसे में पब्लिक के बीच सरे आम करेंगे इस्तीफे का ऐलान

गई इमरान खान की कुर्सी, आज इस्लामाबाद जलसे में देेंगे इस्तीफा

पाकिस्तानमें सियासी ड्रामा लगातार जारी है। आर्मी जनरलों की चौखटों पर पैर रगड़ते-रगड़ते पीएम इमरान खान की जूतियां घिस चुकी हैं। अविश्वास प्रस्ताव पास होने से पहले ही इमरान खान के देश छोड़कर भागने की अफवाहें भी पाकिस्तान में तारी हैं। इमरान खान के साथ दिन-रात रहने वाले लोगों में 50 से ज्यादा वजीर-मुशीर औ हमसाया पाकिस्तान से अचानक गायब हो चुके हैं। अब खबर आ रही है कि इस्लामाबाद में सार्वजनिक रैली के दौरान जनता के सामने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।  

इस वक्त पाकिस्तान पीएम इमरान खान बढ़ती आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा विपक्षी दल इमरान सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा चुकी है। शनिवार को पीएम कार्यालय से जुड़े यूट्यूब चैनल के नाम बदलने की अटकलें भी तेज हो गई हैं, पहले इस चैनल का नाम 'प्रधानमंत्री कार्यालय' था, जो 'इमरान खान' किया जा चुका है।

इमरान खान विपक्षी दलों को 'डकैतों का ग्रुप' कह चुके हैं। इस संबंध में इमरान खान राजधानी इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में एक रैली करने वाले हैं। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस रैली में इमरान खान जनता के सामने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

इससे पहले विभिन्न समाचार माध्यमों से इमरान ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरे लोग परेड ग्राउंड में आएं,  हम उन्हें (विपक्षी दलों) अपनों का हुजूम दिखाएंगे!" पाकिस्तान से लगातार ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पीएम इमरान खान की सरकार कभी भी गिर सकती है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं है। ऐसे में पार्टी गठबंधन की सरकार चला रही है। अब पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने बताया है कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है।

ध्यान रहे कि शुक्रवार को पाकिस्तान नेशनल एसेंबली की कार्यवाही शुरू होते ही चेयरमैन ने एक सदस्य की मौत का हवाला देते हुए 28 तारीख की शाम 4 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया। विपक्षी दलों को आशंका है कि इमरान खान ने पब्लिक रैली में इस्तीफे का ऐलान नहीं किया तो 28 तारीख को भी सदन को स्थगित करने की साजिश की जाएगी।