Hindi News

indianarrative

Pakistan में तबाही मचाने वाले TLP के आगे झुकी इमरान सरकार, प्रतिबंधित संगठनों से किया बाहर

Pakistan में तबाही मचाने वाले TLP के आगे झुकी इमरान सरकार

पाकिस्तान की इमरान सरकार ने टीएलपी के सामने घूटने टेक दिए हैं। जिस 'टीएलपी ने पाकिस्तान ने तबाही मचाई उसे प्रतिबंधित संगठनों की सूची से बाहर निकाल दिया गया है। चरमपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक ने आंदोलन से पाकिस्तान को काफी घाटा हुआ है। टीएलपी पिछले महीने एक बार फिर सड़कों पर उतर आया और हिंसक विरोध के बाद सरकार के साथ उसने एक समझौता किया। बता दें कि टीएलपी फ्रांस में प्रकाशित ईशनिंदा कार्टून के मुद्दे पर सरकार को फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करने के लिए मजबूर करने के लिए संगठन ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किए थे। जिसके चलते अप्रैल में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था।

टीएलपी कार्यकर्ताओं और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के बीच भीषण टकराव के दौरान 10 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 21 लोगों की जान चली गई है। पंजाब सरकार द्वारा गृह मंत्रालय के माध्यम से एक रिपोर्ट भेजे जाने के बाद प्रधानमंत्री खान ने टीएलपी से प्रतिबंध हटाने की मंजूरी दे दी है। एक दिन पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने टीएलपी के कई नेताओं को आतंकवाद से संबंधित धाराओं के तहत दर्ज मामलों में जमानत दे दी है। इन सभी के खिलाफ आतंकवाद से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। सरकार इन प्रदर्शनों को लाख कोशिशों के बावजूद रोक पाने में नाकाम रही और उसे आखिरकार इस प्रतिबंधित संगठन के साथ गुप्त समझौता करना पड़ा। जिसके बाद इन लोगों को जमानत दी गई। वहीं कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में गिरफ्तार हुए टीएलपी के 860 लोगों को भी रिहा किया गया है।

टीएलपी के सदस्यों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर छोटी मशीन गन (एसएमजी) से गोलीबारी की थी। इसके बाद से सुरक्षा अधिकारी तक हैरान रह गए। उन्होंने इतना तक कहा कि ये कट्टरपंथी इस्लामी संगठन अब ‘आतंकवादी समूह’ में तब्दील हो गया है। टीएलपी के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों पर एसएमजी से 80 राउंड गोलियां चलाई थीं। हमले की दूसरी घटनाओं में पता चला कि टीएलपी कार्यकर्ताओं ने गोलीबारी भी की, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों को नहीं पता कि इन लोगों को हथियार कहां से मिल रहे हैं। ना ही ये पता है कि इन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग कैसे मिली।