पाकिस्तान इस समय आग की लपटों में जल रहा है। वहीं राजनीतिक संघर्ष अपने चरम पर है। पिछले दिनों इमरान खान पर जानलेवा हमला होने के बाद से ही पूरा पाकिस्तान आग में समाता जा रहा है। दरअसल, बीते दिनों इमरान खान (Imran Khan) पर हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाई थीं। ऐसे में पूर्व पीएम ने इस हमले के पीछे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) और गृह मंत्री समेत तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। अब यह मामला और भी ज्यादा गरमाता जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने इमरान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद से ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो आया है, जिसमें वह हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इस बीच उनकी जुबान फिसल गई। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, अपनी सुध-बुध खोये बैठे शहबाज शरीफ कह बैठे इमरान का ‘पोस्टमार्टम’ क्यों नहीं हुआ है।
ये भी पढ़े: पुष्पा स्टाइल में Imran Khan! बोले- मैं झुकेगा नहीं… जारी रहेगा प्रोटेस्ट
याद दिला दें, बीते गुरुवार को इमरान खान पर एक ऑटोमैटिक हथियार से हमला हुआ था। इस हमले में इमरान खान जख्मी हुए थे। इस दौरान इमरान खान के दाहिने पैर में गोली लगी थी। लेकिन हमले के बाद कई बयान आए हैं, जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं। पहले कहा गया कि इमरान के पैर में गोली लगी है। फिर एक बयान में कहा गया कि इमरान के पैर में गोली के टुकड़े लगे हैं। बाद में कहा गया कि इमरान के पैर में एक दो नहीं बल्कि चार गोलियां लगी हैं। बयानों में विरोधाभास को लेकर जब शहबाज शरीफ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पंजाब में इमरान की पार्टी की सरकार है। उन्होंने अभी तक जांच क्यों नहीं कराई।
शरबाज शरीफ का बयान हुआ वायरल
पाक PM ने कहा, ‘पंजाब हुकूमत से पूछना चाहिए। आईजी इनके हैं। होम सेक्रेटरी इनके हैं। वो बताएं कि अभी तक पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ। वह चार गोलियां हैं या 16 गोलियां हैं।’ पोस्टमार्टम किसी शख्स की मौत के बाद कारणों का पता लगाने के लिए होता है। माना जा रहा है कि शहबाज शरीफ इमरान के पैर में गोली लगने की जांच कहना चाहते थे, लेकिन उनकी जुबान फिसल गई। सोशल मीडिया पर शहबाज का जम कर मजाक बनाया गया।
लोगों ने उठाए सवाल
शहबाज शरीफ के इस बयान पर कई लोगों ने दावा किया कि हमला शहबाज शरीफ ने करवाया है और उन्हें उम्मीद थी कि इमरान हमले में नहीं बचेंगे, इसलिए पहले से ही रेकॉर्ड किया था। हालांकि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव थी। वहीं कई लोगों ने मजाक में कहा कि ये इमरान के लिए वॉर्निंग हैं, क्योंकि शहबाज शरीफ अगली बार उनके लिए यही चाहते हैं।