Hindi News

indianarrative

कभी पीएम मोदी ने Nawaz Sarif को लिखी थी चिट्ठी, आज Shehbaz Sharif की आई चिट्ठी

Sharif On PM Modi Mother Death

Sharif On PM Modi Mother Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (PM Modi Mother Passed Away) का निधन हो गया। उनकी तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के एक सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस (Sharif On PM Modi Mother Death) ली। उनकी मां के निधन के बाद देश-दुनिया के लोग श्रद्धांजली दे रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Sharif On PM Modi Mother Death) का भी रिएक्शन आया है।

शाहबाज शरीफ बोले- सबसे बड़ा दुख मां को खोना
पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया है। शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर उनकी मां को श्रद्धांजलि दी है। पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मां को खोने से बड़ा दुख और कोई नहीं होता है। मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं।

जब पीएण मोदी ने शहबाज शरीफ और नवाज शरीफ की मांग के निधन पर लिखा था चिट्ठी
बता दें कि, 22 नवंबर 2020 को शरबाज शरीफ की मां का निधन हो गया था तब प्रधानमंनी नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर 2020 को उनके बड़े भाई और पूर्व पीएम नवास शरीफ के नाम एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने लिखा कि, 22 नवंबर को आपकी मां बेगम शमीम अख्‍तर के निधन पर मैं शोक जताता हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं। नवाज की मां का निधन लंदन में हुआ था और उन्हें लाहौर स्थित पैतृक घर जट्टी उमरा में दफन किया या था। पीएम मोदी ने उश चिट्ठी में नवाज को ‘मियां साहिब’ कहकर संबोधित किया था। उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा कि, आपकी मां की सादगी और गर्मजोशी दिल छू लेने वाली थी। इस दुख की घड़ी में मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वह आपको और आपके परिवार को हिम्‍मत दे कि आप इस तकलीफ को झेल सकें। भगवान उनकी आत्‍मा को शांति दे।

यह भी पढ़ें- नहीं रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस