पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की राजनीति में जमकर नौटकी चली। इरमान खान को इस्तीफा देने के लिए विपक्ष और सेना ने पूरी कोशिश की और अंत में वो सफल भी हो गए। इससे पहले हाल ही में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी सीएम ने खारिज करते हुए संसद को भंग कर दिया था। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए मुहर लगा दी। जिसमें इमरान खान की सरकार गिर गई। इस इमरान खान ने अपने संसदों से कहा है कि इस्तीफा दें। साथ ही
देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ के नाम की आज औपचारिक घोषणा होनी है। लेकिन, इस बीच इमरान खान के समर्थन में पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहा है। इस्लामाबाद, कराची, पेशावर, मुल्तान, क्वेटा में विपक्ष के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी चल रही है। इस बीच थोड़ी देर में नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू होने वाली है। पीटीआई नेता इमरान खान संसद पहुंच चुके हैं। सूत्रों के हवाले से सामने आ रही खबर के मुताबिक, सांसदों के सामूहिक इस्तीफे पर पार्टी दो गुटों में बंट गई है। पार्टी के दो नेताओं शेख राशिद और फवाद चौधरी ने सामूहिक इस्तीफे की बात कही है, तो अली मुहम्मद खान का कहना है कि पार्टी के 95प्रतिशत सांसद इस्तीफा न देने के पक्ष में हैं।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, नए प्रधानमंत्री के चुनाव के बाद आज ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। रात साढ़े आठ बजे प्रधानमंत्री शपथ ले सकते हैं। इस बीच एक और बड़ी खबर आ रही है कि, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अगले महीने ईद के बाद लंदन से वतन वापस लैट आएंगें। अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान की सरकार गिरने के बाद देश में राजनीतिक बवंडर के बीच पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी है। मियां जावेद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) सुप्रीमो और तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ की वापसी पर फैसला गठबंधन सहयोगियों के साथ चर्चा कर लिया जाएगा।