पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी कभी भी जा सकती है। इस वक्त देश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है और इस भूचाल में इमरान खान विपक्ष के साथ-साथ आर्मी की भी मार झेल रहे हैं। पाकिस्तान आर्मी के जनरल कमर जावेज बाजवा ने इमरान खान को आखिली अल्टीमेटम देते हुए इस्तीफा देने के लिए कहा है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही इमरान खान को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा। इस बीच इमरान खान को भारत की याद आई है। उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की है।
इमरान खान ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए जनरल कमर जावेद बाजवा पर निशाना साथा है। उन्होंने कहा कि, इंडियना आर्मी भ्रष्ट नहीं है और वह चुनी हुई सरकार में कभी दखल नहीं देती है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बाजवा और तीन अन्य सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल ने मिलकर इमरान खान को कुर्सी से हटाने का फैसला कर लिया है। इससे पहले इमरान खान ने भारत की विदेश नीति को लेकर भी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने (भारत ने) अपनी फॉरेन पॉलिसी हमेशा आजाद रखी। मैं हमारे पड़ोसी मुल्क की तारीफ करता हूं। उन्होंने कहा, आज भारत पश्चिमी देशों से मिला हुआ है। क्वाड के जरिए अमेरिका के साथ भी उसके अच्छे संबंध हैं फिर भी वो कहता है कि न्यूट्रल है। दुनिया के कई देशों ने रूस पर पाबंदियां लगा रखी हैं लेकिन भारत तेल आयात कर रहा है क्योंकि इंडिया की पॉलिसी वहां की आवाम के लिए है।
बता दें कि हाल ही में जनरल कमर जावेज बाजवा के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने कथित तौर पर इस महीने होने वाली इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान से इस्तीफा देने के लिए कहा है। वहीं, पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर जनसभा को संबोधित करने के आरोप में प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कुल 6 नेताओं पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इनमें एक मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।