Hindi News

indianarrative

Taliban की मदद कर रो रहा पाकिस्तान, कहा- अमेरिकी हथियार से कर रहे हमपर हमला

Terrorist Attack on Pakistan Army from Afghanistan Side

Terrorist Attack on Pakistan Army: पाकिस्तान और तालिबान की दोस्ती से पूरी दुनिया वाकिफ है। अफगानिस्तान की सत्ता हथियाने में तालिबान की सबसे ज्यादा पाकिस्तान ने ही मदद की। यहां तक कि, पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान ने जमकर तालिबान का समर्थन किया। लेकिन, उन्हें क्या पता था कि उनकी ये दोस्ती एक दिन दुश्मनी में बदल जाएगी। इस वक्त हाल यह है कि, पाकिस्तान की आर्मी (Terrorist Attack on Pakistan Army) पर आए दिन हमले होते रहते हैं। इस बीच पाकिस्तान का दर्द छलक उठा है। पाकिस्तान का कहना है कि, अमेरिकी सेना के छोड़े गए हथियार और दूसरे सैन्य उपकरणों का इस्तेमाल आतंकवादी अब पाकिस्तान के सुरक्षा बलों (Terrorist Attack on Pakistan Army) के खिलाफ कर रहे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ तालिबान के आतंकियों ने उठाया हाथ
समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के पुलिस महानिरीक्षक मोअज्जम जाह अंसारी ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया। समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी टिप्पणी लक्की मारवात इलाके में आतंकवादियों के एक घातक हमले के एक दिन बाद आई है, जिसमें छह पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। अंसारी ने कहा कि 15 अगस्त, 2021 को अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगान जेलों में बंद कई आतंकवादियों को रिहा कर दिया गया। इन आतंकवादियों ने अमेरिकियों के छोड़े गए अत्याधुनिक हथियारों को उठा लिया और केपी पुलिस के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पुलिस आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह से आक्रामक हो गई है।

आतंकियों से निपटने के लिए पाकिस्तान तैयार है
वैसे एक बाद अजीब है न कि, पाकिस्तान आतंकवाद की बात कर रहा है। वो जिसने आतंकवाद को जन्म दिया, जिसके आतंकियों के सिर पर यूनाइटेड नेशन ने करोड़ों के इनाम घोषित किये गये हैं, जिसके आतंकी दुनिया में सबसे खुंखार हैं। पाकिस्तान इन आतंकियों को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है। लेकिन जब आज अफगानिस्तान की ओर से हमला होने लगा तो उसे आतंक याद आ रहा है। आतंक तभी खत्म होगा जब पाकिस्तान से इसकी जड़ कटेगी। पाकिस्तान का कहना है कि, यह बड़ा संघर्ष नहीं है, जो आतंकवाद के खिलाफ पहले के युद्ध का परिणाम है। पाक पुलिस अफसर ने कहा कि, जनता को आश्वासन दिया कि केपी पुलिस आतंकवाद की बढ़ती लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

छह लोग मारे गये
बता दें कि, बुधवार को अफगानिस्तान की ओर से लक्की मारवात में एक पुलिस गश्ती वाहन को निशाना बनाया गया, जिसमें चार कांस्टेबल, एक एएसआई और वहन के चालक सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। घटना उस वक्त हुई जब पुलिस इलाके में नियमित गश्ती पर थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना की निंदा की थी और गृहमंत्री राना सनाउल्ला ने हमले पर मुख्य सचिव और प्रांत के पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट मांगी थी।

यह भी पढ़ें- Pakistan के खून का प्यासा हुआ Taliban, सैनिकों पर चलाई गोली- एक की मौत