Hindi News

indianarrative

यहां भी भारत ने दिया झटका तो तिलमिला उठा Pakistan, बोला- हम भी एक्शन ले सकते हैं, इंडिया ने कहा करके देखो…!

यहां भी भारत ने दिया झटका तो तिलमिला उठा Pakistan

पाकिस्तान वो मुल्क है जो अलग तो भारत से ही हुआ है लेकिन, उसका कोई भी काम भारत के बिना चलता नहीं है। भारत के हर मामले में पाकिस्तान टांग अड़ाने से बाज नहीं आता है। जिस जम्मू-कश्मीर का राग वो दुनिया के सामने अलापता है उसी घाटी में आतंक को उसी ने फैलाया था। अब जब सफाया किया जा रहा है तो वो बौखला उठा है। इस वक्त भारत ने ऐसा रणनीति बनाया है कि एक झटके में पाकिस्तान को अपनी औकात याद आ गई। नया मामला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AIECTE) से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, यूजीसी और एआईसीटीई ने हाल ही में जो संयुक्त नोटिस जारी किया है उसी पर भारत से पाकिस्तान ने स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए पाकिस्तान का चयन नहीं करने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि, हमने उक्त सार्वजनिक नोटिस के संदर्भ में भारत सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। भारत के इस खुल्लम खुल्ला भेदभाव वाले कदम के जवाब में पाकिस्तान उचित कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

बता दें कि, UGC और AIECTE ने शुक्रवार को संयुक्त परामर्श में भारतीय छात्रों से पाकिस्तन के किसी कॉलेज या शिक्षण संस्थान में प्रवेश नहीं लेने की अपील की थी। इसमें कहा गया था कि, पाकिस्तान के किसी भी डिग्री कॉलेज या शिक्षण संस्थान में प्रवेश चाह रहे किसी भारतीय नागरिक या प्रवासी भारतीय नागरिक को पाकिस्तान में प्राप्त ऐसी शैक्षणिक योग्यता (किसी भी विषय में) के आधार पर भारत में रोजगार मांगने या उच्छ शिक्षा प्राप्त करने की पात्रता नहीं होगी। विदेश कार्यालय (एफओ) ने सोमवार को कहा कि, पाकिस्तान यूजीसी और एआईसीटीई द्वारा जारी तथाकथित सार्वजनिक नोटिस की कड़ी भर्त्सना करता है जिसमें छात्रों को पाकिस्तान में उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं करने की सलाह दी गयी है और ऐसा करने पर रोजगार नहीं मिलने की चेतावनी दी गयी है।