PM Modi Video on Pakistan: पाकिस्तान इस वक्त सबसे बड़ी आर्थिक संकट (Economic Crisis In Pakistan) से गुजर रहा है। महंगाई 21 से 23 फीसदी के बीच है तो वहीं, राजकोषीय घाटा 115 फीसदी से ज्यादा हो गया है। पाकिस्तान ने दूसरे देशों से इतना कर्ज ले रखा है कि अब उसे फिर से पैसे मांगने में शर्म आ रही है। इस वक्त पाकिस्तान दुनिया के सामने कटोरा लेकर भीख मांगने पर मजबूर हो गया है और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई का कहना है कि, उनके मुल्क का ये हाल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Video on Pakistan) ने किया है। PTI ने एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Video on Pakistan) कह रहे हैं कि, उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया के सामने कटोरा लेकर भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है।
PTI भूल गया कि, ये क्विप उसी की सरकार के दौरान का है
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी PTI ने जो क्लिप शेयर किया है उसमें पीएम मोदी को कहते हुए सुना जा सकता है कि, हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी। उसे कटोरा लेकर दुनियाभर में घूमने को मजबूर कर दिया है। इमरान खान इस क्लिप के बहाने शहबाज शरीफ और उनकी सरकार को आईना दिखाने की कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन, सबसे बड़ी मजेबाद बात यह है कि, ये क्लिव साल 2019 का है जब इमरान खान खुद सत्ता में थे। साल 2019 में पीएम मोदी एख चुनावी रैली में पाकिस्तान की असलियत के बारे में बता रहे थे। ये क्लिप उसी दौरान की है। इमरान खान की पार्टी अगर क्लिप दिखाने से पहले उसपर अच्छे से रिसर्ज कर ली होती तो दुनिया में आज किरकिरी नहीं हो रही होती। वैसे भी पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि, पहले की वीडियो या फिर दूसरे देशों में हो रहे अन्याय की वीडियो शेयर कर भारत का नाम जोड़ देना।
“I compelled Pakistan to go around the globe with a begging bowl.”
The funniest part, PTI sharing this to tell current govt, look what Modi is saying about you. While the clip is from April 2019 when Imran Khan was in govt. pic.twitter.com/dgbHqMorrl
— Naila Inayat (@nailainayat) January 15, 2023
शहबाज शरीफ को कर्ज मांगने में शर्म आ रही है
पाकिस्तान इस वक्त वाकई में दुनिया के सामने कटोरा ले कर ख़डा है। आतंक को बढ़ावा देने वाला पाकिस्तान आज अपने किये की ही वजह से इस हाल पर पहुंचा है। अगर उसने विकास के लिए काम किया होता तो शायद ये हाल नहीं होता। हाल यह है कि, शहबाज शरीफ को कर्ज मांगने तक में शर्म आ रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कहना है कि, एक परमाणु ताकत संपन्न देश के लिए यह काफी शर्म की बात है कि उसे आर्थिक मदद के लिए भीख मांगनी पड़ रही है। शरीफ की मानें तो उनके लिए यह बात काफी शर्मनाक है कि उन्हें दोस्तों से और कर्ज मांगना पड़ रहा है। साथ ही यह बात भी जोर देकर कही कि आर्थिक संकट से जूझते देश के लिए कर्ज कोई स्थायी समाधान नहीं है। वहीं, पाकिस्तान को इस समय अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) से मिलने वाली मदद का बेसब्री से इंतजार है। शरीफ का कहना है कि, यह बड़े अफसोस की बात है कि आजादी के 75 साल बाद कई सरकारें आईं लेकिन देश की स्थिति नहीं बदली। राजनीति नेतृत्व या सैन्य तानाशाही आर्थिक चुनौतियों से पार नहीं पा सकी। खैर कंगाली की इस हाल में पाकिस्तान को 350 अरब रुपए की मदद सऊदी अरब और यूएई से मिल रही है। लेकिन, कंगाली से बाहर निलने के लिए उसके लिये ये रकम भी कम है। क्योंकि, पूरे पाकिस्तान में दैनिक जरूरतों की चीजों की भारी कमी है। आटा तो खत्म ही हो गया है। प्याज, दाल, गैस संग अन्य दैनिक चीजों की भी भारी कमी है।
यह भी पढ़ें- गले तक कर्ज में फंसे Shehbaz Sharif का झलका दर्द, बोले- अब तो उधार मांगने में भी शर्म आती है