पाकिस्तान की राजनीति में उथल-फुथल मची हुई है। देश के संविधान को तार-तार कर संसद को भंग करने वाले इमरन खान जनता के सामने मासूम बने फिर रहे हैं। उन्होंने जनता से रूबरू होने के लिए और अपने आप को बेगुनाह साबित करने के लिए सीधा फोन पर बात करने के लिए लाइव टीवी कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने जब जनता के सवालों का जवाब देने और अपने आपको मासूम साबित करने की सोची थी तो उस दौरान उन्होंने ये नहीं सोचा होगा कि इसी प्रोग्राम में कोई उनको इतना सुना देगा कि वो शर्म से लाल हो जाएंगे। इसी कार्यक्रम में एक कॉलर ने इमरान खान को सत्ता का लोभी बताते हुए कहा… इन्हें कुर्सी की पड़ी है ये बंदर की तरह हैं। इन्हें तो शर्म भी नहीं आती जिसके बाद इमरान खान को समझ ही नहीं आ रहा था कि वो क्या बोलें।
इमरान खान जनता की नजर में खुद को पीड़ित दिखाने के लिए लाइव टीवी कार्यक्रम में फोन पर सवाल ले रहे थे। इसी दौरान एक कॉलर ने पाकिस्तानी पीएम को बुरी तरह से सुना दिया और कहा कि आप बंदर की तरह से क्यों कुर्सी से चिपके हुए हो। हवा निकल गई या हवा टाइट हो गई, इतना सुनते ही इमरान खान झेंप गए। मोहम्मद याकूब कुरैशी नामक कॉलर ने इमरान खान से पूछा, जब आप पहले कहते थे कि आखिरी गेंद तक लड़ूगा तब क्या हो गया। हवा निकल गई या हवा टाइट हो गई कि आप भाग खड़े होने के लिए मजबूर हो गए। यह आपको विपक्ष का डर था कि आप अविश्वास प्रस्ताव पर वोट का सामना करने की बजाय आर्टिकल 5 का बहाना बनाकर भाग खड़े हो गए। आपको शर्म भी नहीं आती। आप कुर्सी से चिपककर बैठे हैं और बंदर की तरह से जिद कर रहे हैं कि यह कुर्सी चाहिए। यह कुर्सी चाहिए। ऐसा नहीं होता है।
इस पाकिस्तानी कॉलर के सवाल पर खान बुरी तरह से झेंप गए और मुस्कराने का नाटक करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है। इसी प्रोग्राम के दौरान खान ने विपक्ष से सवाल किया कि, नए चुनावों की घोषणा के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा क्यों खटखटाया। विपक्ष पीटीआई की लोकप्रियता से डरता है। उन्होंने कहा कि, जब चुनावों की घोषणा कर दी गई, तब विपक्ष सुप्रीम कोर्ट में क्या कर रहा था? विपक्ष एक एनआरओ 2 चाहता है।