Hindi News

indianarrative

Pakistan कश्मीर और कश्मीरियत का दुश्मन! आतंकी मारे जाने लगे तो Drone से आतंकी हमलों की कोशिश

कश्मीर में फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन

पाकिस्तान एक ओर दुनिया के सामने कश्मीरियों को लेकर जमकर झूठ फैलाता है। एक ओर वो कश्मीर के लोगों को दिखावे के लिए रोता है तो दूसरी ओर ये उसी कश्मीर में आतंकी हमले करता है।  कश्मीर में केंद्र सरकार के फैसले के बाद से तेजी से विकास हो रहा है। कई सारी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। वहां के युवा अब हर क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान को बौखला गया है कि, वो अब घाटी में आतंक कैसे फैलाएगा। अब एक बार फिर से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में ड्रोन भेजा है।

पाकिस्तान ने कश्मीर में ड्रोन ऐसे समय में भेजा है जब अमरनाथ यात्रा शुरू हुई है। पाकिस्तान इसमें खलल डालने की पूरी कोशिस कर रहा है। रक्षा सूत्रों के अनुसार रविवार रात करीब आठ बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के खोड़ा पोस्ट के सामने से पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया। ड्रोन राजपुरा, सनूरा से होते हुए घगवाल के बंई नाले के रास्ते चक दुल्मा क्षेत्र से लौट गया। ड्रोन पांच से छह सौ मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था। ड्रोन करीब 15 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में रहा।

रात के अंधेरे में ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे से दोपहर दस बजे तक सुरक्षाबल सीमावर्ती इलाके को खंगालते रहे, लेकिन इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान या असाइनमेंट नहीं मिला। सांबा जिले में एक महीने में दूसरी बार ड्रोन देखा गया है। इससे पहले कश्मीर के कनाचक और कठुआ में भी ड्रोन एक्टिविटी हुई थी

पाकिस्तान लगातार भारत में आतंक फैलाने के लिए अपनी नापाक साजिशें रच रहा है। कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए ड्रोन को अपना नया जरिया बनाया है। वह ड्रोन के जरिए कश्मीर में हथियारों की खेप भेजकर आतंक फैलाना चाहता है। हालांकि, सुरक्षाबलों के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और उसकी किसी साजिश को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। इसके साथ ही घाटी में आतंकियों की घर-पकड़ जारी है। पिछले काफी समय से सेना आतंकियों के खिलाफ सफाई अभियान चला रही है। जिसके तहत आतंकियों को खोज-खोज कर जहन्नुम पहुंचाया जा रहा है।