Pakistani ruckus in a plane विमान में जब लोग यात्रा करते हैं तो उनका एक ही दुआ है कि वो सही-सलामत अपने गंतव्य तक पहुंच जाए। कई बार बीच आसमान में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिससे लोगों की सांसे थम सी जाती हैं। कभी बर्ड हिट के मामले तो कभी कई बार यात्रियों की हरकत के चलते क्रू के साथ पैसेंजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन, यहां तो मामला ही कुछ और है। एक पाकिस्तानी शख्स अचानक ही प्लेन में अपने कपड़े उतारने लगा, ये देख लोगों को असहज महसूस होने लगा। अभी तक तो ठीक था लेकिन, कुछ ही देर बाद ये पाकिस्तानी शख्स अचानक से विमान के शीशे तोड़ने (Pakistani ruckus in a plane) लगा, जिसे देख पैसेंजर्स काफी डर गए। इस हरकत के चलते कोई बड़ा हादसा हो सकता था। अंत में क्रू को इस शख्स को विमान के सीट में बांधना पड़ा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें इस पाकिस्तानी यात्री (Pakistani ruckus in a plane) की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Pakistan का इतिहास- फेवरेट Army Chief बनाने वालों को होती है जेल-फांसी
प्लेन में अचानक कपड़े उतारने लगा पाकिस्तानी शख्स
पाकिस्तान से सरकारी विमान कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने जब उड़ान भरा तक ये यात्री अचानक पागलों जैसी हरकतें करने लगा। अचानक से विमान के शीशे तोड़ने लगा, कपड़े निकाल दिया और प्लेन के सीटों पर मारने लगा। हवा में हुई इस घटना के बाद यात्री दहशत में आ गए। चालक दल के सदस्यों ने किसी तरह से इस यात्री पर काबू पाया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक 14 सितंबर को इस यात्री ने बीच हवा में विमान के शीशे को तोड़ने की कोशिश की जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। यह पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस का एयरबस 320 विमान था जो पेशावर से संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर के लिए उड़ा था।
कभी केबीन में जाकर लेट जाता तो कभी शीशे तोड़ने लगता
PK-283 उड़ान में यह यात्री जब पेशावर से सवार हुआ था तब बिल्कुल ठीक था लेकिन विमान के उड़ान भरने के बाद उसने अजीब हरकतें शुरू कर दीं। सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, ये यात्री सीटों के बीच बने रास्ते में अचानक से नमाज पढ़ने लगता है। चालक दल के सदस्य उसे किसी तरह से उठाते हैं और फिर से सीट पर बैठाते हैं। साथ ही उसे निर्देश देते हैं कि यहां से उठना नहीं है। एक चालक दल के सदस्य का कहना है कि, यह यात्री कभी अजान पढ़ने लगता है तो कभी वह केबिन में जाकर लेट जाता है। उसने अपने टिकट, बोर्डिंग पासपोर्ट आदि सारे सामानों को बाहर निकालकर रख दिया।
यह भी पढ़ें- इस देश के करीब जाने का अंजाम खान से पूछ लें शरीफ- Biden छोड़ेंगे नहीं!
प्लेन की सीट में बांधना पड़ा
वो आसपास बैठे यात्रियों को भी परेशान करना शुरू कर दिया। एक क्रू मेंबर ने कहा कि, काफी समझाने के बाद जब वो नहीं माना तो फिर उसे विमान की सीट में बांध दिया है। इसके बाद इस यात्री को भविष्य में यात्रा करने से ब्लैक लिस्ट कर दिया है। विमान जैसे ही दुबई पहुंची वैसे ही उसे हिरासत में ले लिया गया।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…