Hindi News

indianarrative

पाकिस्तानी आतंकी ने हमला कर 5 यहूदियों को बनाया बंधक, लेडी अलकायदा आफिया सिद्दीकी को छुड़ाने की कोशिश

लेडी अलकायदा पाकिस्तानी साइंटिस्ट आफिया सिद्दीकी

पाकिस्तानी आतंकवादी ने अमेरिका के टेक्सास में पूजा के लिए जा रही यहूदियों की एक टोली को बंधक बना लिया। ये पाकिस्तानी आतंकी यहूदी बंधकों के बदले लेडी अलकायदा के नाम से कुख्यात आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग कर रहा था। आफिया सिद्दीकी पाकिस्तानी नागरिक है। अमेरिकी ट्विन टॉवर पर हुए हमले के बाद से अमेरिका को उसकी तलाश थी। साल 2018 में अमेरिकी फोर्सेस ने आफिया सिद्दीकी को पाकिस्तान से गिरफ्तार किया था। आफिया सिद्दीकी को अमेरिकी हिरासत से वापस लाने के लिए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भी डिप्लोमैटिक कोशिशें कर चुके थे। पाकिस्तान का विपक्ष भी आफिया सिद्दीकी की गिरफ्तारी के लिए इमरान सरकार पर तोहमत मढ़ता रहता है।

ऐसा माना जा रहा है कि आईएसआई ने सीआईए और एफबीआई को आईना दिखाने की कोशिश में अपने मोहरे को टेक्सास भेजा था। यह पाकिस्तानी आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब भी हो जाता लेकिन जैसे ही खबर आई कि टेक्सास के यहूदी पूजा स्थल पर पाकिस्तानी आतंकी ने हमला कर आठ लोगों को बंधक बना लिया है वैसे ही मौसाद और सीआईए सभी सक्रिए हो गए। हमला वर आतंकी ने पहले खुद को आफिया सिद्दीकी का भाई बताया। जैसे ही ये खबरें अमेरिकी मीडिया में सामने आईं तो आफिया सिद्दीकी का असली भाई मीडिया के सामने आया और उसने इस घटना से कोई संबंध न होने का खुलासा किया।

पाकिस्तानी साइंटिस्ट आफिया सिद्दीकी पर आरोप है कि वो अमेरिका पर परमाणु हमला करने की फिराक में थी। आईएसआई को इस बात की जानकारी थी। अमेरिकी एजेंसियों ने पाकिस्तान से नाराजगी जताते हुए आफिया सिद्दीकी को गिरफ्तार करने की मांग की और फिर उसे अमेरिका लाकर मुकदमा चलाया। अमेरिकी अदालत ने आफिया सिद्दीकी को 86 साल की कैद की सजा सुनाई है।

टेक्सास अमेरिका का वो इलाका है जहां पाकिस्तानी मूल के नागरिक अच्छी खासी संख्या में रहते हैं। पाकिस्तानी आतंकियों को इस इलाके में शरण मिलने की आशंकाएं भी बनीं रहती हैं। टेक्सास में आतंकी वारदात के बाईडन प्रशासन की चिंताए बढ़ गई हैं। सीआईए और होमलैण्ड सिक्योरिटी ने पूरे टेक्सास की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है और पाकिस्तानी आतंकी लेडी अलकायदा आफिया सिद्दीकी को किसी दूसरी जेल में शिफ्ट करने की सिफारिश की है।

टेक्सास के गवर्नर एबॉट ने इस घटना के बाद एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि पाकिस्तानी आतंकी के चंगुल से सभी बंधकों को सकुशल छुड़ा लिया गया है। मगर यह पता नहीं चला है कि पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया या उसे मौके पर ही मार दिया गया है। इस बात पर अभी संशय बना हुआ है।