Hindi News

indianarrative

Pakistan का दोगलापन देखिए! तेल से लेकर गेंहू तक लिया रूस से,बदले में यूक्रेन को भेज रहा है हथियार।

Pakistan कर रहा है रूस के साथ गद्दारी,यूक्रेन को दे रहा हथियार।

Pakistan अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला है। उसकी दोगलापन देखिए जिस रूस से वो तेल से लेकर गेंहूं तक ले रहा है उसी देश के खिलाफ युद्ध लड़ रहे यूक्रेन को वो हथियारों का जखीरा देने का फैसला लिया है। यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा अपनी दो दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान जा रहे हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान सारी नैतिकता छोड़ वर्तमान युद्ध में पैसा कमाना चाह रहा है।

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो अपनी दो दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान जा रहे हैं,जहां वो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाक़ात करेंगे। पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है कि यूक्रेन-रसिया की लड़ाई में वो यूक्रेन को हथियार सप्लाई करेगा।

पाकिस्तान में आटे की किल्लत के समय रूस ने की थी मदद

कुछ दिन पहले पाकिस्तान में जब आटे का अकाल पड़ गया था तो यही रूस उसकी गेंहू की खेप के रूप में उसकी बड़ी मदद की थी। रूस से उसे लगातार पाकिस्तान को कभी सस्ता तेल तो कभी गेहूं मिल रहा है, लेकिन बदले में पाकिस्तान ने यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने का फैसला किया है जो रूस के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है।

20 जुलाई को पाकिस्तान दौरे पर यूक्रेनी विदेश मंत्री

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा 20 जुलाई को इस्लामाबाद की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू कर रहे हैं। रूस के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई भी बाधित हो रही है क्योंकि उसके हथियारों का भंडार घट रहा है।

यूक्रेन के विदेश मंत्री करेंगे पीएम शहबाज शरीफ से मुलाक़ात

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक पाकिस्तान और यूक्रेन के बीच इस बड़े डेवलेपमेंट की जानकारी दी गई है। यूक्रेनी विदेश मंत्री 20 और 21 जुलाई को पाकिस्तान आ रहे हैं,जहां वो विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और पाक पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात करेंगे।

आपदा में अवसर ढूंढ रहा है पाकिस्तान

पाकिस्तान के साथ यूक्रेन के बीच 1993 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए ,तब से लेकर वर्तमान समय तक यूक्रेन की पहली मंत्रिस्तरीय यात्रा होगी। तंगहाली से गुजर रहे पाकिस्तान के आपदा में अवसर की तलाश में है,ऐसे में यूक्रेन को हथियार सप्लाई करके रूस-यूक्रेन जंग से पैसा कमाना चाहता है। पाकिस्तानी कंपनियां भी अपने लाभ को बढ़ाने के लिए इस संघर्ष का फायदा उठा रही हैं।

पाकिस्तानी एयरबेस से हथियारों की सप्लाई

सूत्रों के मुताबिक यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई पाकिस्तानी एयर ब्रिज का हिस्सा है। इसके लिए पाकिस्तान इस शिपमेंट को यूक्रेन तक पहुंचाने के लिए विदेशी डिफेंश सप्लायर और कॉन्ट्रैक्टर्स का इस्तेमाल कर रहा है।

यह भी पढ़ें-ED के एक्शन से बौखलाया China, भारत के खिलाफ जमकर उगला जहर।