Hindi News

indianarrative

शरीफ सरकार में बेहाल हुई Pakistan की जनता! मिल रहा एक के बाद एक कई झटका- Petrol के बाद अब GAS जलाना हुआ महंगा

शाहबाज शरीफ के आते ही Pakistan में आम जनता को मिलने लगा झटके पे झटका

After Petrol Diesel Gas Price Hike in Pakistan: पाकिस्तान में इस वक्त महंगाई आसमान छू रही है, हर चीजों के दाम बढ़ गए हैं। खाना पकाना तो इस वक्त इतना ज्यादा महंगा हो गया कि, तेल 600 रुपये से भी ज्यादा महंगा हो गया है। पेट्रोल 200 के पार पहुंच गया है। अब आम आदमी को एक और झटका लगा है। शाहबाज शरीफ के आने के बाद से पाकिस्तान में कई चीजों के दामों में भारी वृद्धि हो गई है। अब गैस के दामों में वृद्धि के लिए मंजूरी दे दी है।

दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के दबाव में आने के बाद पाकिस्तान तेल-गैस के दामों में वृद्धि कर रहा है। तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (OGRA) ने शुक्रवार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में भारी वृद्धि के ठीक एक दिन बाद गैस की कीमतों में वृद्धि (Gas Price Hike in Pakistan) को मंजूरी दे दी। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुमानित राजस्व आवश्यकता (डीईआरआर) के निर्धारण के आधार पर, सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड (एसएनजीपीएल) के लिए 45% की वृद्धि को मंजूरी दी गई है, जबकि सुई दक्षिणी गैस कंपनी (एसएसजीसी) के लिए 44% बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। अधिसूचित किया गया। नई कीमतें एक जुलाई से प्रभावी होंगी।

इस संबंध में एक अधिसूजना जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि, एसएनजीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 266.58 रुपये प्रति एमएमबीटीयू की वृद्धि को मंजूरी देने के बाद अब गैस की कीमत 854.52 रुपये प्रति एमएमबीटीयू तय की गई है। अधिसूचना में कहा गया है, "एसएसजीसी उपभोक्ताओं के लिए, 308.53 रुपये प्रति एमएमबीटीयू की वृद्धि के बाद गैस (Pakistan Gas Price Hike) की कीमत 1,007.82 रुपये प्रति एमएमबीटीयू तय की गई है।" नियामक प्राधिकरण ने यह भी बताया है कि, पिछले वर्षों में 264,894 मिलियन रुपये यानि 720.20 रुपये प्रति एमएमबीटीयू की कमी का वित्तीय प्रभाव उचित नीतिगत निर्णय के लिए संघीय सरकार को भेजा गया है और इसलिए, तत्काल निर्धारण का हिस्सा नहीं बनाया गया है

बता दें कि, पाकिस्तान की शाहबाज सरकार डगमगाई अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आईएमएफ के साथ स्टाफ-स्तरीय समझौते पर पहुंचने के लिए वस्तुओं पर सब्सिडी हटा रही है, इस सिलसिले में एक दिन पहले पेट्रोल की कीमत 30 रुपये बढ़ाकर 209.86 रुपये कर दी गई थी, इसके कुछ ही दिनों बाद सरकार ने पीओएल की कीमतों में इतनी ही बढ़ोतरी की थी। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने पेट्रोल, डीजल और हल्के डीजल की कीमत में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जबकि मिट्टी के तेल की कीमत में 26.38 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जो 3 जून से प्रभावी है।