Hindi News

indianarrative

सत्ता से बेदखल करने पर बौखलाए Imran Khan! बोलें- मेरा निशाना तुम्ही पर था… और बंदूक तो पहले से तैयार है

सत्ता से बेदखल करने पर बौखलाए Imran Khan!

पाकिस्तान की सत्ता लड़खड़ाते जा रही है। अपनी सरकार बचाने के लिए इमरान खान कभी सउदी से मदद मांग रहे हैं तो कभी चीन के तलवे चाट रहे हैं। जब यहां भी दाल न गली तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास पहुंच गए। दरअसल, पाकिस्तान में इस वक्त महांगाई अपने चरम पर है। तेल, दूध, दाल, आटा सबकी कीमतें आसमान छू रही हैं। पेट्रोल की कीमतों में आग लगी हुई है। देश में करप्शन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसके साथ ही देश पर अतंराष्ट्रीय कर्जा बढ़ते जा रहा है। कंगाली के आलम में इमरान खान को एक दिन भी सत्ता में बने रहना मुश्किल हो रहा है। इस बीच विपक्षियों ने अल्टीमेटम दिया था कि उनके पास सिर्फ 24 घंटे बचे हैं। अगर उन्हें खुद इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें बेदखल कर दिया जाएगा। इसपर अब इमरान खान का रिएक्शन आया है।

दरअसल, पाकिस्तान की संसद में विपक्षी दलों की ओर से बढ़ती महंगाई के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इमरान खान को उनके पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। इसी के एक दिन बाद इमरान खान कराची का दौरा किया और समर्थन हासिल करने के लिए मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नातों से मुलाकात करने पहुंचे। जियो न्यूज के मुताबिक गवर्नर भवन में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान ने दावा किया कि यह प्रस्ताव विपक्ष की राजनीतिक मौत है। उन्होंने कहा कि, विपक्ष ने वही किया जिसके लिए वह प्रार्थना कर रहे थे। उन्होंने कहा, अभी तक मेरे हाथ बंधे हुए थे, लेकिन अब हथकड़ी टूट गई है, मेरा पहला निशाना आसिफ अली जरदारी होंगे, जो लंबे समय से मेरी बंदूक के निशने पर हैं। जरदारी पर हमला करते हुए उन्होंने दावा किया कि पीपीपी के सह-अध्यक्ष अन्याय करते हैं, चोरी करते हैं और हर चीज पर कमीशन लेते हैं। इमरान ने कहा, आसिफ जरदारी, तुम्हारा समय आ गया है।

बौखलाए इमरान खान ने आरोप लगया है कि, पूर्व राष्ट्रपति अपने साथ 'पैसे की बाल्टी' लेकर घूमते हैं और पीटीआई सांसदों को खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपये रखे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित अविश्वास प्रस्ताव को मंगलवार को नेशनल असेंबली में पेश किया गया। बता दें कि, ससंद में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीक को इमरान खान ने पूट पॉलिश करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि, शाहबाज ने पीपीपी के साथ हाथ मिलाया था, क्योंकि उन्हें पता था कि उनका समय खत्म हो गया है। खान ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद विपक्ष के तीन बड़े नेताओं जरदारी, शाहबाज और फजलुर को जेल भेजेगी, जहां उन्हें लंबे समय तक रहना चाहिए था। इमरान ने कहा कि विपक्ष को मजबूत करने में कई बाहरी देशों का भी हाथ हो सकता है।