Hindi News

indianarrative

Modi से मिलने को बेताब दिखे बाइडेन! बैठे हुए थे भारतीय प्रधानमंत्री जाकर यूं लगाया गले

PM Modi and Joe Biden

जापान के शहर हिरोशिमा में G7 नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) इन दिनों हिरोशिमा के गए हैं। इस बीच जी-7 समिट में पीएम मोदी की लोकप्रियता का अद्भुत नजारा देखने को मिला है। बैठक के शुरू होने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी से मिलने को लेकर आतुर दिखाई पड़े। बाइडेन को पीएम मोदी के पास पहुंचकर उन्हें अपने गले लगा लिया।

हिरोशिमा में G7 देशों की बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद चलकर पीएम नरेंद्र मोदी के पास पहुंचे। बाइडेन मुलाकात के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए। बाइडेन को अपनी तरफ आते देख पीएम मोदी भी अपनी सीट से उठकर खड़े हो गए। इसके बाद बाइडेन (ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने गले लगे लिया। काफी गर्मजोशी के साथ दोनों नेता एक दूसरे के गले लगे और कुछ बातचीत की। माना जा रहा है कि मोदी और बाइडेन (Biden) की इस मुलाकात से भारत और अमेरिका के जो संबंध हैं, उन्हें एक नई दिशा मिलेगी। साथ ही व्हाइट हाउस पीएम मोदी के लिए खास डिनर का आयोजन करने जा रहा है। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में प्रसिद्ध जापानी लेखक, हिंदी और पंजाबी भाषाविद्, पद्म श्री डॉ. तोमियो मिजोकामी और प्रमुख जापानी चित्रकार हिरोको ताकायामा से मुलाकात की थी।

जून में अमेरिका का दौरा भी करेंगे पीएम मोदी

बाइडेन और मोदी की मुलाकात भारतीय प्रधानमंत्री की 21 से 24 जून तक अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा से पहले हो रही है, जहां व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन उनकी मेजबानी करेंगे। यही नहीं, जल्द ही क्वाड शिखर सम्मेलन होने वाला है। यहां भी दोनों नेता साथ में नजर आएंगे।

ये भी पढ़े: PM Modi: G-7 शिखर सम्मेलन से भारत को G-20 एजेंडे को आकार देने में मिलेगी मदद

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, हिरोशिमा में मुझे प्रोफेसर तोमियो मिजोकामी के साथ बातचीत करके खुशी हुई। पद्म पुरस्कार विजेता, वे एक प्रतिष्ठित हिंदी और पंजाबी भाषाविद् हैं। उन्होंने जापान के लोगों के बीच भारतीय संस्कृति और साहित्य को लोकप्रिय बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं।

गौरतलब है, इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि शांति और सद्भाव को लेकर उनके आदर्श दुनियाभर में प्रतिध्वनित होते हैं और लाखों लोगों को ताकत देते हैं। गांधी की आवक्ष प्रतिमा लगाने के लिए हिरोशिमा का चयन शांति और अहिंसा के प्रति एकजुटता दर्शाने के मकसद से किया गया।