Hindi News

indianarrative

बोरिस जॉनसन से लेकर बाइडेन तक, G-7 के दोस्तों को Pm Modi ने तोहफे में दी भारत की सांस्कृतिक विरासत, देखें किसे क्या दिया

PM Modi's gifts for G7 leaders

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7समिट में बैठक के लिए जर्मनी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जी7के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। वहीं एक वीडियो में तो यह भी पाया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खोजते हुए नजर आ रहे थे। वह उन्हें ढूढंते हुए उनके ठीक पीछे पहुंचे, लेकिन तब तक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बातचीत में बिजी थे और थोड़ा आगे बढ़ गए थे। इसी दौरान जो बाइडेन ने पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने पीछे मुड़कर जो बाइडेन से मुलाकात की। वहीं,  पीएम मोदी ने जर्मनी के लोगों, चांसलर बुंडेस्कैन्जलर ओलाफ स्कोल्ज और जर्मन सरकार को धन्यवाद दिया है। जी-7समिट के बाद उन्होंने सदस्य देशों के प्रमुखों को कई उपहार भेंट किए हैं। इसमें कश्मीर की रेशमी कालीन से लेकर मुरादाबाद का नक्काशी वाला मटका और वाराणसी का राम दरबार भी शामिल है।

-प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को कश्मीर से भारतीय हाथ से बुना हुआ रेशमी कालीन उपहार में दिया। 

-पीएम मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका उपहार में दिया।

-पीएम मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल को यूपी के सीतापुर जिले की मूंज की टोकरियां और कपास की दरियां गिफ्ट की।

-पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को यूपी की राजधानी लखनऊ की जरदोजी के डिब्बे में ITR की बोतलें भेंट की।

– पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज को छत्तीसगढ़ से नंदी-थीम वाली डोकरा कला भेंट की। यह विशेष कला-कृति 'नंदी-द मेडिटेटिव बुल' की एक आकृति है। 

–  मोदी जी ने जापान के PM फुमियो किशिदा को उत्तर प्रदेश के निजामाबाद की ब्लैक पाटरी पीस (काली मिट्टी के बर्तन के टुकड़े) गिफ्ट की। 

 -पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को छत्तीसगढ़ की रामायण थीम वाली डोकरा कला भेंट की। 

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को वाराणसी की गुलाबी मीनाकारी ब्रोच और कफ़लिंक सेट उपहार में दिया है।

-पीएम मोदी ने यूपी के बुलंदशहर से यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन को प्लेटिनम पेंटेड हैंड पेंटेड टी सेट गिफ्ट किया।

-पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को यूपी के वाराणसी से लाकरवेयर राम दरबार (Lacquerware Ram Durbar) उपहार में दिया।

पीएम मोदी यूएई के लिए रवाना

जर्मनी में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के लिए रवाना हो गए। संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर पीएम मोदी शोक व्यक्त करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मैं जर्मनी के लोगों, चांसलर बुंडेस्कैन्ज़लर ओलाफ स्कोल्ज़ और जर्मन सरकार को पूरी यात्रा के दौरान उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-जर्मनी की दोस्ती नई ऊंचाइयों को छुएगी।"