Hindi News

indianarrative

इस देश के प्रधानमंत्री ने की PM Modi से बात, बोलें- आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं

इस देश के प्रधानमंत्री ने की PM Modi से बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दुनिया के ताकतवर नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं और भारत जब कोई ऐक्शन लेता है या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है। अमेरिका हो या फिर ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, जापान, रूस हर एक देश पीएम मोदी को बड़े ही इज्जत से अपने यहां किसी समारोह में शामिल होने का न्योता देता है। इसके साथ ही बड़े से बड़े फैसलों में दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा करती है। अब एक ताकतवार देश के प्रधानमंत्री 3 अप्रैल को भारत पीएम मोदी से मिलने आने वाले थे लेकि, कोरोना से संक्रमित होने के कारण उनका दौरा रद्द हो गया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात करते हुए कहा है कि, उनके स्वागत के लिए वो उत्सुक हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से बात की। इस दौरान उन्होंने बेनेट से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बेनेट ने कहा कि वह कोविड से ठीक होने की प्रक्रिया में हैं। दोनों नेताओं ने हालिया वैश्विक घटनाओं पर चर्चा की और विभिन्न क्षेत्रों में भारत-इस्राइल सहयोग की भी समीक्षा की। पीएम मोदी ने कहा कि हम अपनी चर्चा को जारी रखने के लिए जल्द ही बेनेट का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

गौरकलब हो कि, 3 अप्रैल को नफ्ताली बेनेट भारत दौरे पर आने वाले थे लेकिन, कोरोना संक्रमित होने के कारण उनकी यात्रा टल गई। पीएम मोदी के निमंत्रण पर वह तीन से पांच अप्रैल तक के लिए भारत आने वाले थे। आज दोनों नेताओं के बीच बातचीत से संकेत मिल गया है कि, बेनेटे के स्वास्थ्य में सुधार आते ही वो भारत यात्रा पर आएंगे। पीएम मोदी और नफ्ताली बेनेट के बीच काफी गहरी दोस्ती है। इस साल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों को 30 साल भी पूरे हो रहे हैं।