Hindi News

indianarrative

PM Modi और Kamala Harris की मुलाकात से इमरान खान के हालात खराब, पाक फौज और ISI के चीफ को किया तलब!

PM मोदी से मुलाकात के दौरान कमला हैरिस ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

अपने अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी ने आज अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध नई ऊचांइयों पर पहुंचेंगे। व्हाइट हाउस में पहले दोनों नेताओं ने एकांत में बात की और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में भाग लिया। पीएम मोदी संग मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया था। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि पाकिस्तान की धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं। पाकिस्तान को नसीहत दी गई कि वो इन संगठनों पर काबू करे जिससे अमेरिका और भारत की सुरक्षा पर इसका कोई असर ना पड़े। कमला हैरिस और पीएम मोदी की मुलाकात के बाद आए बयान से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के हालात खराब हो गए हैं। इमरान खान ने अमेरिका की भावी कार्रवाई से निपटने के लिए इस्लामाबाद में पाक आर्मी चीफ और आईएसआई चीफ को तलब किया है। 

बैठक के पहले दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से मीडिया में को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कोविड महामारी के दौरान कमला हैरिस की मदद को याद करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच कई बार बातचीत हुई है। एक बार तब बातचीत हुई थी जब भारत कोविड महामारी से जूझ रहा था। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी डेमोक्रेसी के रूप में भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर हैं। हमारे मूल्यों में समानता है। हमारा तालमेल और सहयोग भी निरंतर बढ़ता जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत एवं अमेरिका विश्व के सबसे बड़े एवं सबसे पुराने लोकतंत्र हैं। हमारे मूल्य समान हैं और हमारा सहयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, 'अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में आपका चुनाव एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक घटना रही है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत की यात्रा पर आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आपकी विजय यात्रा ऐतिहासिक है। भारत के लोग भी चाहेंगे कि भारत में आपकी इस ऐतिहासिक विजय यात्रा को सम्मानित करें, आपका स्वागत करें, इसलिए मैं आपको विशेष रूप से भारत आने का निमंत्रण देता हूं।