पाकिस्तान की राजनीति में आया तूफान तो थम गया है लेकिन, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अभ भी इस आस में लगे हुए हैं कि उनकी सत्ता में वापसी हो सकती है। इसके लिए वो ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और साथ ही जनता को नई सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं। इमरान खान इस वक्त देश में गृहयुद्ध भड़काने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद शाहबाज शरीफ ने कड़ी चेतावनी दी है कि, अगर खान के कदम नहीं थमे तो वो जेल में भी डाल सकते हैं।
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इमरान खान के एबटाबाद भाषण को पाकिस्तान के खिलाफ एक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान के 22करोड़ लोग संविधान और राष्ट्रीय संस्थाएं एक व्यक्ति के अहंकार के गुलाम नहीं हैं। इमरान नियाजी जनता को गुलाम बनाना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें पाकिस्तान का हिटलर नहीं बनने देंगे। इमरान नियाजी ने बहुत झूठ बोला, लेकिन अब उन्हें सच्चाई का सामना करना पड़ेगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ कहानी गढ़ने वाले मीर जाफर और मीर सादिक थे। उन्होंने खान की तुलना मीर जाफर और मीर सादिक से की, जो पाकिस्तान को लीबिया और इराक जैसा बनाना चाहते हैं। बता दें कि, मीर सादिक मैसूर के टीपू सुल्तान के मंत्री थे। जिन्होंने टीपू सुल्तान को धोखा दिया।
नए प्रधानमंत्री ने कहा कि, इमरान खान उसी हाथ को काट रहे थे जिसने उन्हें खिलाया था। एबटाबाद में रैली के दौरान इमरान के भाषण का जिक्र करते हुए शहबाज ने कहा कि आज पाकिस्तान की स्थिति, संविधान और राष्ट्रीय संस्थानों को चुनौती दी गई है, इसलिए पीटीआई अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इमरान खान राजनीति में साजिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा, एक व्यक्ति के अहंकार और झूठ के आधार पर पाकिस्तान की बलि नहीं दी जा सकती। पहले इमरान नियाजी ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को डुबाने की साजिश रची और अब वह गृहयुद्ध छेड़ने की कोशिश कर रहा है।