Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान के तीन टुकड़े करने वाले बयान पर PM शाहबाज शरीफ ने कहा- होश में आ जाओ खान

PM शाहबाज शरीफ ने कहा- होश में आ जाओ खान

इमरान खान लगातार नई सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। खान लगातार सत्ता में वापसी के लिए जी जान से लगे हुए हैं। जिसके लिए वो पाकिस्तान के अलग-अलग प्रांतों में रैली कर रहे हैं और शाहबाज शरीफ सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरन वो नई सरकार पर आरोप भी लगा रहे हैं और अमेरिका का गुलाम भी। इतना ही नहीं इमरान खान ने तो हाल ही में अपने बयान में पाकिस्तान के तीन टुकड़े होने तक की बात कह दी। उनके इसी बयान पर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा है कि खान होश में जाए। वरना अंजाम बेहद बुरा होगा।

पाकिस्तान प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इस वक्त तुर्की दौरे पर गए हैं और यहीं से उन्होंने इमरान खान पर देश के खिलाफ धमकियां देने का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि, खान को पाकिस्तान के विभाजन के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। शरीफ ने एक ट्वीट में कहा, जब मैं तुर्की में समझौतों पर दस्तखत कर रहा हूं, इमरान नियाजी (इमरान खान) देश के खिलाफ धमकियां दे रहे हैं। अगर इस बात का कोई सबूत चाहिए कि इमरान पब्लिक ऑफिस के योग्य नहीं थे, तो उनका ताजा इंटरव्यू इसके लिए पर्याप्त है। उन्होंने आगे लिखा, आप अपनी राजनीति करिए, लेकिन मैं आपको चेतावनी देता हूं कि अपनी सीमा मत लांघिए और पाकिस्तान के विभाजन के बारे में बात मत करिए।

बता दें कि, हाल ही में निजी समाचार संगठन बोल न्यूज पर इमरान खान का एक इंटरव्यू प्रसारित हुआ। जिसमें उन्होंने सरकार से सही फैसले लेने को कहा और चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने अपने परमाणु प्रतिरोधक क्षमता खोई तो यह देश को तीन टुकड़ों में बांट देगा। उन्होंने कहा कि, देश कर्ज न चुका पाने की ओर बढ़ रहा है। ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा सेना प्रभावित होगी। इससे हमले परमाणु निरस्त्रीकरण की रियायत ले ली जाएगी। देश खुदकुशी की ओर जा रहा है और सरकार को सही फैसले लेने की जरूरत है।