भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे से वापिस आ गए हैं। उनके वापिस आने के बाद पुरे पाकिस्तान में हलचल मच गई है। उनके वापिस आने के बाद से पुरे POK में बगावत की लहर दौड़ गई है। POK, बलोचिस्तान और सिंध यह तीनो ही भारत में शामिल होना चाहते हैं। यहां पहले भी भारत में शामिल होने के लिए प्रदर्शन हो चुके हैं। लेकिन अब लग रहा है की बगावत की आग तेज़ी से चारो तरफ फेल रही है। पाकिस्तान अब बेबस होता नज़र आ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है की पाकिस्तान का नक्शा बदलने का समय आ गया है। वह दिन अब दूर नहीं जब पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े होंगे।
पाकिस्तान टुकड़े-टुकड़े होने की कगार पर है
आपको बता दे की बलूचिस्तान और सिंध में यह बगावत बहुत पहले से चल रही है। POK में पाकिस्तान से अलग होने की गुहार लग रही है। अब प्रधामंत्री मोदी ने ऐसा दांव चला है कि बिना तोप और बंदूक के पाकिस्तान टुकड़े-टुकड़े होने की कगार पर है और पूरे कश्मीर पर भारत का दावा साकार होने के करीब है।
पीओके लेने का वक्त करीब आ चुका है
इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कह चुके हैं कि अब पीओके लेने का वक्त करीब आ चुका है। भारत की संसद में PoK को लेकर एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित है, कि वो भारत का ही हिस्सा था, है और आगे भी हम मानते रहेंगे। रक्षामंत्री के इस बयान ने पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ गई है।
यह भी पढ़ें: Migrants Boat Tragedy: पाकिस्तान के PoK में संकट को बेपर्द करती नौका दुर्घटना में 300 प्रवासियों की मौत
जम्मू कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा जिसे हम पाक अधिकृत कश्मीर के रूप में जानते हैं। वहां के लोग देख रहे हैं कि इस तरफ लोग चैन और अमन के साथ अपनी जिंदगी बिता रहे हैं, यानि भारत में…और वहां जब पाकिस्तान की सरकार के द्वारा उनपर जुल्म किया जाता है, तो उन्हें तकलीफ होती है। राजनाथ सिंह जो बात कह रहे हैं, वो पहली बार नहीं हो रहा। पाकिस्तानी फौज और पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ खुद पाकिस्तान के कबजे वाले कई इलाके, जैसे कि एलओसी के पार पीओके से लेकर सिंध और बलूचिस्तान तक कुछ बहुत तेजी से सुलग रहा है। और इसकी आंच इस पार यानि कश्मीर और लेह लद्दाख तक महसूस हो रही है अब बस देखना यह है की कब एक सही फैसला लिया जाएगा और इन इलाक़ो के हालात बदल जाएंगे।