Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में चरम पर भूखमरी, महंगे खाद्य तेल लूट रहे हैं पुलिसवाले।

कंगाल पाकिस्तान में पुलिसवाले बने लुटेरे

पाकिस्तान में महंगाई ने पिछले 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।पाकिस्तान की आम आवाम भूखमरी की समस्या से जूझ रहा है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत हो या फिर दूध ,दही,आटा ,चावल या फिर खाना पकाने वाला तेल सबके दाम आसमान छू रहे हैं। आम लोगों को दोनों वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में जिनके उपर आम जनता की रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी है, जिन्हें देश का रक्षक बनाया गया है, हालात ने उन्हें भी मजबूर कर दिया है। आज वो भी वर्दी वाला होकर तेल लूटने में लगे हुए हैं।

पाकिस्ताना में पुलिस ही बनी चोर।

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है,महंगाई इतनी बढ़ गई है कि जिसके जिम्मे आम आवाम की रक्षा करने की जिम्मेवारी है,वहीं अब लूटेरा बन गए हैं। देश में बिक रहे महंगे तेल अब पुलिसवाले ही लूट रहे हैं। अगर कहा जाए तो पुलिसवाले ही लोगों से चोरी करने लगे हैं।

ताजा मामला पाकिस्तान के कराची शहर की है। कराची पुलिस ने लुटेरे गैंग के पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जो खाद्य तेल लूटकर पुलिस वैन में रखता था।

मामले में पुलिस ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गार्डन मुख्यालय के नजदीक छापेमारी के दौरान 5 संदिग्धों की पहचान की गई थी। जिसमें एक गोदाम का मालिक,एक गोदाम का कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी की पचहान की गई है।पुलिस ने मामले में आगे बताते हुए कहा कि ये सभी आरोपी पुलिस वैन में डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल से खाद्य तेल के स्टॉक ले जाने वाली गाड़ी को लूटता था।

महीने भर में दर्जनों लूट की घटनाएं

वहीं, पुलिस ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, पिछले माह दर्जन भर से ज्य़ादा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। लिहाजा क्लिफ्टन डिवीजन पुलिस ने एक इस गिरोह को पकड़ने के लिए एक गुप्त ऑपरेशन किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पकड़े गए आरोपियों में तीन मोस्ट वांटेड अपराधी है,जिसपर कई संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।

वहीं, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से कीमती आभूषणों के साथ-साथ महंगी चीजें बरामद की है। जिसकी कीमत लाखों डॉलर बताई जा रही है।