Hindi News

indianarrative

कंगाल Pakistan में पड़े रोटी के लाले! महंगाई ने तोड़ा 60 साल का रिकॉर्ड , पाई पाई को हुआ मोहताज

पाकिस्तान(Pakistan) में महंगाई ने पिछले 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान(Pakistan) में महंगाई ने पिछले 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महंगाई के चलते लोग सकड़ों पर उतर शहबाज सरकार का विरोध कर रहे हैं तो कहीं दो वक्त की रोटी के लिए मारपीट की खबरें सामने आ रही हैं। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि पड़ोसी मुल्क अपने कर्मियों को वेतन भी नहीं दे पा रहा है।पाकिस्तान की सरकार ने शनिवार को वहां की महंगाई को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं। सांख्यिकी विभाग ने बताया है कि मार्च 2022 से लेकर मार्च 2023 तक पाकिस्तान में महंगाई 35.37% बढ़ गई है। जो 1965 से सबसे ऊंचे स्तर पर है।वहीं, आर्थिक तंगी से जूझ रहे चीन ने पाकिस्तान को 16 हजार करोड़ रुपए का लोन चुकाने के लिए दिए समय को बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी खुद पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने दी है।

महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

पाकिस्तान(Pakistan) में पिछले एक साल में महंगाई का सबसे ज्यादा असर खाने, ट्रांसपोर्ट और शराब पर पड़ा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में खाने के सामान के दाम 47.2% तक बढ़े हैं।वहीं, ट्रांसपोर्ट 54.9% महंगा हुआ है, शराब के दामों में भी 50% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पाकिस्तान में शहरों के मुकाबले गांव में महंगाई ज्यादा तेजी से बढ़ी है। गांव में पिछले एक साल में महंगाई 38.8 % बढ़ी है वहीं शहरों में 32% बढ़ी। रिपोर्ट के मुताबिक गांव में खाने के सामानों की कीमत दोगूनी हो चुकी है।

चीन बना पाकिस्तान की लाइफलाइन

आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन ने 16 हजार करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने के लिए और समय दे दिया है। पहले की समय सीमा के मुताबिक पाकिस्तान को ये कर्ज पिछले हफ्ते तक चुका देना था। हालांकि चीन की सरकार और वहां के बैंक ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बाल बाल कर्ज़े में

पाकिस्तान के ऊपर कुल कर्ज और देनदारी 60 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक की है.यह देश की जीडीपी का 89 फीसदी है. वहीं इस कर्ज में करीब 35 फीसदी हिस्सा केवल चीन का है, इसमें चीन के सरकारी वाणिज्यिक बैंकों का कर्ज भी शामिल है. पाकिस्तान पर चीन का 30 अरब डॉलर का कर्ज बकाया है, जो फरवरी 2022 में 25.1 अरब डॉलर था

यह भी पढ़ें: क़र्ज़ लेकर नहीं लौटाता कंगाल Pakistan, IMF ने रखी शर्तें, पहले इन देशों को देनी होगी गारंटी