Hindi News

indianarrative

कंगाल पाकिस्तान को मिल गई भीख, 3 अरब डॉलर का IMF ने दिया क़र्ज़

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कटोरा लेकर कर्ज की जगह जगह ‘भीख‘ मांगी थी। उनका गिड़गिड़ाना काम आ गया है। उन्होंने पिछले दिनों फ्रांस की यात्रा भी की थी। वहां उन्होंने आर्थिक मदद के लिए अपील की थी। आज यह तय होना था कि उन्हें कर्ज मिलेगा या पाकिस्तान डिफाल्टर साबित होगा। आखिरकार शहबाज शरीफ का मिन्नतें करना काम आ गया और पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर की मदद मिल गई। इस बात की जानकारी आईएमएफ के कार्यकारी अधिकारी नाथन पोर्टर की ओर से दी गई है।

तीन अरब डॉलर वाले इस स्‍टाफ लेवल एग्रीमेंट स्‍टैंडबाय एग्रीमेंट को आईएमएफ बोर्ड की मंजूरी मिलना बाकी है। पाकिस्‍तान जो डिफॉल्‍ट होने की कगार पर था, यह ऐलान उसके लिए बड़ी राहत लेकर आया है। देश इस समय गंभीर भुगतान संतुलन संकट और गिरते विदेशी मुद्रा भंडार से जूझ रहा है। आईएमएफ के अधिकारी नाथन पोर्टर ने कहा, ‘नया स्टैंडबाय समझौता पाकिस्तान के 2019 विस्तारित फंड सुविधा-समर्थित कार्यक्रम पर आधारित है जो जून के अंत में खत्‍म हो रहा है।’ आईएमएफ बोर्ड की एक मीटिंग जुलाई में होनी है और इसी मीटिंग में पता चलेगा कि डील को मंजूरी मिलेगी है या नहीं।

पाकिस्‍तान के सामने चुनौतियां

तीन अरब डॉलर की फंडिंग जो नौ महीने से ज्‍यादा समय की है, पाकिस्‍तान के लिए बड़ी राहत है। साल 2019 में 6.5 अरब डॉलर वाले कर्ज प्रोग्राम को मंजूर‍ी मिली थी। अब इसमें से 2.5 अरब डॉलर की राशि मिलनी बाकी है। आईएमएफ अधिकारी नाथन पोर्टर ने अपने बयान में यह बात भी कही कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को हाल के दिनों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इन चुनौतियों में पिछले साल विनाशकारी बाढ़ और यूक्रेन में युद्ध के बाद जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Pakistan को लगी मिर्ची! भारत को अमेरिका से मिलने वाले हैं ये खतरनाक हथियार