Hindi News

indianarrative

भारत के अगले कदम से परेशान हुआ चीन! Europe दौरा अभी खत्म नहीं हुआ कि आगला तैयार- देखें क्यों चिढ़ा पड़ा है ड्रैगन

Europe दौरा अभी खत्म नहीं हुआ कि आगला तैयार

पहले के भारत और अब के भारत में बड़ा फर्क आ गया है। आज दुनिया भारत के साथ जुड़ना चाहती है। हर एक क्षेत्र में भारत संग जुड़कर अपने रिश्तों को मजबुत करना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया में कितनी पुछ है इसका अंदाजा इसी से लगा लें कि, इस वक्त यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग को रुकवाने के लिए दुनिया भारत की ओर ताक रही है। भारत और रूस के संबंध काफी गहरे में है, ऐसे में इस जंग को रुकवाने में भारत बड़ी भूमिका निभा सकता है। साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, जापान के अलावा दुनिया के कई बड़े देश पीएम मोदी संग चर्चा करने का मौका नहीं छड़ते। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप दौरे पर हैं और यहां के बाद उनके अगले दौरे को लेकर अभी से बातों होनी शुरू हो गई है। और यह चीन के लिए बड़ा झटका भी है।

दरअसल, चीन इन दिनों नेपाल में अपनी पैठ को मजबूत करने पर लगा हुआ है। यहां की जमीन वो हड़प तो रहा है ही है साथ ही नेपाल में कई सारे प्रोजेक्ट को लागू कर देश की अर्थव्यवस्था अपने हाथों में लेना चाहते है। जैसा उसने श्रीलंका में किया है वैसी ही वो नेपाल में भी करना चाहता है। लेकिन, नेपाल इन सब से बचना चाह रहा है। जिसके चलते नेपाल लगातार भारत के साथ संपर्क बनाए हुए है। अभी कुछ ही दिनों पहले नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत दौरे पर आए हुए थे। अब खबर है कि पीएम मोदी भी नेपाल जाएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही नेपाल के दौरे पर जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्टों की माने तो, 16 मई (बुद्ध पूर्णिमा) से पहले पीएम मोदी नेपाल में लुंबिनी की यात्रा पर जा सकते हैं। हालांकि इस यात्रा में पीएम मोदी काठमांडू नहीं जा सकते हैं। बता दें कि भगवान बुद्ध का जन्मस्थान यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी के साथ नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा भी मोदी के साथ लुंबिनी जा सकते हैं। 2019 में दोबारा पीएम बनने के बाद से पीएम मोदी की यह पहली नेपाल यात्रा होगी। आखिरी बार वो मई 2018 में नेपाल दौरे पर गए थे। इस दौरे पर वह काठमांडू के साथ ही जनकपुर भी गए थे।