Qatar Rules for FIFA 2022: ऐसा लगता है कि कतर में फीफा ने विश्वकप फुटबॉल मैच कराने का फैसला कर के बहुत बड़ी गलती कर दी है। कतर में हो रहे फुटबॉल विश्वकप (Qatar Rules for FIFA 2022) को लेकर विवादों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कभी एलजीबीटी के मुद्दे पर विवादों में है तो कभी इस्लामिक कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रहा है। कतर को भारत में जहरीले उपदेश देने के आरोपी विवादित मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक तक को बुलाया है। इसके साथ ही उसने ये तक कहा है, फीफा के चलते लोग इस्लाम को अपना रहे हैं। अब कतर अपना असली रंग दिखाते हुए नजर आ रा। दरअसल, बियर कंपनी बडवाइजर के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई। उसके पास बियर के ऐसे हजारों कैन पड़े हैं जिन्हें अब वह फीफा वर्ल्डकप में नहीं बेच सकती। कतर (Qatar Rules for FIFA 2022) ने फीफा वर्ल्ड कप के दौरान शराब बेचने के फैसले को बदल दिया है। अब कतर ने ऐसा करने से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें- भगोड़े Zakir Naik संग Qatar का लव, FIFA के नाम पर इल्लामिक कट्टरपंथ का प्रचार
बियर बेचने के फैसले से पलटा कतर
बडवाइजर अकेली कंपनी थी जिसे वर्ल्डकप में बियर बेचने की अनुमति मिली थी। लेकिन प्रतिबंध के बाद अब कंपनी के पास भारी मात्रा में बियर बच गई है जो बर्बाद हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए एक योजना बनाई है और ट्रॉफी उठाने वाली टीम को बियर देने का ऐलान किया है। बडवाइजर ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘नया दिन, नया ट्वीट, जीतने वाले देश को बड्स मिलेंगे। उन्हें कौन लेगा?’
नियमों को लेकर विवादों में कतर
अपने वादे से पलटते हुए कतर ने वर्ल्डकप की शुरुआत से पहले स्टेडियम में बियर की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया। कतर में अभी भी बडवाइजर का कैन खरीदा जा सकता है लेकिन वर्ल्डकप में फैंस को सिर्फ दोहा सिटी सेंटर फैन जोन में ड्रिंक मिल सकती है। फैंस को बियर के लिए ऊंचे दाम भी चुकाने पड़ रहे हैं। वर्ल्डकप का बैन बियर कंपनी के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है। फीफा वर्ल्डकप 2022 की मेजबानी कर रहा कतर कई कारणों से विवादों में है। हाल ही में खबर आई थी कि इस्लामिक देश ने फुटबॉल फैंस से कतर के रूढ़िवादी नियमों का पालन करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें- America ने छोड़ा साथ! यूक्रेन बोले- Putin के आगे सरेंडर का दबाव बना रहे पश्चिमी देश
फैंस के लिए अनिवार्य ड्रेसकोड
इस विश्व कप के दौरान कतर अपना कट्टरपन दिखा रहा है। उसने फुटबॉल प्रशंसकों को शराब, ड्रग्स, सेक्सुअलिटी और ड्रेस कोड को लेकर नियमों का पालन करने के लिए कहा है। फैंस को ऐसे कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है जिनमें उनके शरीर का हिस्सा न दिखे। अगर कोई ऐसा नहीं करता है और उसके कपड़ों से उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा दिख रहा है तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। यहां तक कि, पुरुष भी आपत्तिजनक स्लोगन वाली टीशर्ट नहीं पहन सकते हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…