Hindi News

indianarrative

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने देखा राजमहल में ‘भूत’, रात को सुनाईं देती हैं कदमों की आहट

courtesy google

ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक महारानी रहने वाली क्‍वीन एलिजाबेथ द्वितीय 95 वर्ष की उम्र पार कर चुकी हैं। उन्होंने अपने जिंदगी में काफी कुछ देखा और सहा हैं। इस कड़ी में एलिजाबेथ ने एक इंटरव्यू में अपना सबसे डरावना अनुभव शेयर किया। क्‍वीन एलिजाबेथ ने दावा किया कि उन्होंने अपने महल में 'भूत' देखा था। इस दौरान उन्‍होंने इस खौफनाक रात के बारे में अपने अनुभवों को भी बयां किया। महारानी ने बताया कि वो विंडसर कैसल में थीं और उसी दौरान उन्‍होंने और राजकुमारी मार्गरेट ने पूर्व महारानी एलिजाबेथ प्रथम के भूत को देखा था। यह भूत महल में लाइब्रेरी के पास घूम रहा था।

महारानी के महल के बारे में कई लोगों का मानना है कि यहां पर पूर्व राजाओं और रानियों के भूत देखे गए हैं। इनकी तादाद करीब 25 तक हो सकती है। ये भूत महल की दीवारों में छिपे हुए हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक, महारानी और राजकुमारी मार्गरेट ने पूर्व महारानी एलिजाबेथ प्रथम के भूत को देखने का दावा किया। इस भूत के कदमों की आहट उसके आने से पहले सुनाई दे रही थी। महल के अंदर भूतों पर किताब लिखने वाले रिचर्ड जोन्‍स ने एक सुरक्षाकर्मी का अनुभव बताया। सुरक्षाकर्मी का कहना हैं कि महारानी एलिजाबेथ प्रथम के भूत को लाइब्रेरी के बाहरी कमरे में देखा गया था।

यही नहीं जार्ज द्वितीय के भूत को भी लाइब्रेरी के नीचे एक अन्‍य कमरे में देखे जाने का दावा किया गया है। पागलपन के दौरों के बाद जार्ज द्वितीय को इस कमरे में बंद किया जाता था। किंग जॉर्ज तृतीय के भूत को भी विंडसर कैसल में कई बार देखें जाने का दावा किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, किंग जॉर्ज को कमरे की ख‍िड़की से झांकते हुए देखा गया है जहां उन्‍हें अक्‍सर हिरासत में रखा जाता था। इसके अलावा हेनरी अष्‍टम को भी कैसल के अंदर देखा गया था लेकिन बाद में वे दीवारों के जरिए गायब हो गए। यही नहीं उनकी पत्‍नी अन्‍ने बोलेयन को रोते हुए कथित रूप से देखा गया था। अन्‍ने की हत्‍या कर दी गई थी।